जयपुर में आयोजित हुआ ऑप्टिक एक्सपो-2023
जयपुर में आयोजित हुआ ऑप्टिक एक्सपो-2023
ऑप्टिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासाचिव और इस एक्सपो के मुख्य संयोजक आनन्द महरवाल ने बताया कि देश के लगभग 70 मैन्युफैक्चरर और इंपोर्टर्स ने इसमें चश्मे, सनग्लासेज, ऑप्थलमिक लेंसेज, कॉन्टैक्ट लेंसेज, विभिन्न मशीनारिज, टूल्स एवं अन्य ऑप्टिकल उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। राजस्थान ऑप्टिशियन्स एसोसियेशन के अध्यक्ष शांति स्वरूप महरवाल ने बताया कि इस एक्जिबिशन में राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश एवं गुजरात के लगभग 4000 से अधिक ऑप्टिशियन्स ने भाग लिया ।
राजस्थान ऑप्टिशियन्स एसोसिएशन के महासाचिव विनोद मित्रका ने बताया कि इस एक्जिबिशन के माध्यम से नए उत्पादों, नई रिसर्च, और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से सभी ऑप्टिशियन्स को जानने का अवसर मिला। इस अवसर पर दो दिवसीय एडवांस ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन ऑप्टोम अभिनव महरवाल के संयोजन में संपन्न हुआ। इस ट्रेनिंग में 250 से अधिक कार्यरत ऑप्टिशियन्स, ऑप्टोमेट्रिस्ट ने भाग लिया।
ट्रेनिंग संयोजक अभिनव महरवाल ने बताया कि इस ट्रेनिंग में दुनिया की सबसे बड़ी ऑप्थलमिक लेंस निर्माता एसीलोर ने एडवांस लेंस डिस्पेंसिंग की ट्रेनिंग दी, विश्व की सबसे बड़ी कॉन्टैक्ट लेंस निर्माता कूपर विजन की टीम द्वारा कॉन्टैक्ट लेंसेज के बारे में और उनकी डिस्पेंसिंग की एकेडेमिक और प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी गई। शंकर नेत्रालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ टीम जिसमे डॉ नीरज शाह और अन्य डॉ की टीम ने आई डिजीज एवं रेफ्रल्स के बारे में बताया। श्री लंका के ऑप्टोम एमिला ने अन्तराष्ट्रीय बाजार और बेस्ट डिस्पेंसिंग के बारे में बताया।
संस्था के प्रवक्ता मनीष खण्डेलवाल ने बताया कि प्रत्येक दो वर्ष के अंतराल से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एक्जिबिशन जयपुर में हो इसके लिए राजस्थान ऑप्टिशियन्स एसोसियेशन का प्रयास रहेगा।
जयपुर में जयपुर जिला ऑप्टिकल एसोसियेशन के अध्यक्ष मुकुल भार्गव ने बाहर से आने वाले सभी ऑप्टिशियन्स को धन्यवाद दिया और जयपुर के आतिथ्य सत्कार के लिए सभी ने उनका धन्यवाद किया।
Comments