सक्षम-2023

            सक्षम - 2023

 ऊर्जा संरक्षण पखवाड़ा 24 अप्रैल से 8 मई तक मनाया जाएगा       


 
आईओसी,एचपी, बीपी व गेल इंडिया की ओर से कार्यक्रम का शुभारंभ 


जयपुर। ऊर्जा संरक्षण को लेकर इंद्रलोक ऑडिटोरियम नारायण सिंह चौराहा में सक्षम- 2023 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रहे। कार्यक्रम में स्कूली स्टूडेंट्स को ऊर्जा संरक्षण और गैस व तेल की बचत को लेकर उन्हें अवगत कराया। आईओसी,एचपी, बीपी व गेल इंडिया की ओर से इस  कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  


 इस मौके पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा आने वाले समय में क्रूड आयल की बहुत कमी होगी। उन्होंने कहा आने वाले समय में पेट्रोलियम की भारी कमी आ जाएगी, इसके लिए आज इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट में आ चुकी है इससे पर्यावरण भी बचेगा।


इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि 2070 तक का एक रोडमैप तैयार किया गया है जिसके नजरिये से ऊर्जा संरक्षण किया जाएगा। उन्होंने स्कूल स्टूडेंट्स को ऊर्जा संरक्षण को लेकर संदेश दिया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा