प्रेम जगत का सार अपना घर

                     प्रेम जगत का सार अपना घर



जयपुर । राधा रास कुंज सदस्यों  द्वारा आखातीज पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें गायो को चारा ,रोटी,गुड,पानी की व्यवस्था की गई।




साथ ही पक्षियों के लिए परिंडे और दाना रखा गया। अलग अलग जगह परिंडे लगाए गए और उसमे पानी भरने की व्यवसथाएं की गई। बंदरो को केले और आम खिलाए। कुत्तों को बिस्किट और दूध दिया गया।


अपना घर के तहत गांव की महिलाओ और बच्चो से मिले उनके साथ समय बिताया उनको छाछ,शर्बत,ठंडाई पिलाई और बच्चो को बिस्किट,मिठाई, शर्बत,ठंडाई पिलाई व फल बांटे।


ऐसे कार्यक्रम राधा रास कुंज के सदस्य लगभग हर सप्ताह करते है।


कार्यक्रम में राधा रास कुंज की अध्यक्ष और सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा