जल जीवन मिशन में गडबड झाला!

                 जल जीवन मिशन में गडबड झाला!



      प्रदेश के 13 जिलों में 70% घरों में नहीं आ रहा पानी



70 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट; 40 इंजीनियरों को चार्जशीट!


जयपुर। प्रदेश में जल जीवन मिशन में 105 लाख घरों में नल कनेक्शन होने हैं, लेकिन अभी तक 37.26 लाख कनेक्शन ही दिए जा सके हैं। मिशन के चीफ इंजीनियर से लेकर फील्ड इंजीनियर तक लापरवाही बरतने को लेकर अब 40 इंजीनियरों को चार्जशीट देने की तैयारी है। इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। जिम्मेदार इंजीनियरों ने नोटिस व चार्जशीट से बचने के लिए राजनीतिक दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

एसीएस सुबोध अग्रवाल ने जेजेएम में 30 फीसदी से कम प्रोग्रेस वाले सर्किलों के इंजीनियरों को चार्जशीट देने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के 13 जिलों में 70% से ज्यादा घरों में नल से पानी नहीं पहुंच रहा है। मिशन के इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 6,736 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। हर घर नल कनेक्शन की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जेजेएम के प्रबंध निदेशक अविचल चतुर्वेदी और चीफ इंजीनियर आर के मीना पर है। चीफ इंजीनियर आर के मीना का कहना है कि कम प्रोग्रेस वाले सर्किलों की मुझे जानकारी नहीं है।

इसको लेकर ऑफिस वाले ही देख रहे है। मिशन के एमडी अविचल चतुर्वेदी का कहना है कि एसीएस के निर्देश के बाद कनेक्शन देने में प्रोग्रेस आई है। वैसे चार्जशीट बना कर देने का काम चीफ इंजीनियर राकेश लुहाड़िया कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल जीवन मिशन की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और सितम्बर 2022 से मार्च 2023 तक जेजेएम की तीन समीक्षा बैठकें कर चुके हैं।

जलदाय मंत्री महेश जोशी, मुख्य सचिव उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल मॉनिटरिंग व रिव्यू कर रहे हैं। इससे जनवरी से अभी तक के प्रतिदिन जल कनेक्शन की प्रगति में राजस्थान देश के टॉप 5 राज्यों में रहा है। जनवरी से मार्च में अब तक 5.5 लाख कनेक्शन हुए हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में अभी तक 12 लाख 34 हजार 265 कनेक्शन हुए हैं।

एसीबी में पकड़े गए चीफ इंजीनियर को जेजेएम की कमान

जल जीवन मिशन की कमान चीफ इंजीनियर आर के मीना को दे रखी है। मीना 2016 में एसपीएमएल महाघूस कांड में जेल भी जा चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें 70 हजार करोड़ के जल जीवन मिशन की जिम्मेदारी दे रखी है। मीना के पास ग्रामीण विंग का भी डबल चार्ज है। शिकायतों के बावजूद चीफ इंजीनियर आर के मीना को प्रमुख जिम्मेदारी दी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा