काव्यस्थली पटल पर सुप्रसिद्ध कवि इंद्रजीत सिंह करेगें काव्यपाठ
काव्यस्थली पटल पर सुप्रसिद्ध कवि इंद्रजीत सिंह करेगें काव्यपाठ
जयपुर (जे पी शर्मा)। राजस्थान काव्यस्थली पटल पर सुप्रसिद्ध कवि इंद्रजीत सिंह इंद्र एकल लाइव काव्यपाठ प्रस्तुत करेंगे। जो काव्यस्थली परिवार के लिए यह अत्यंत गौरवशाली क्षण होंगे जिसमें शेरों -शायरी, नज़्म,ग़ज़ल कविता ,दोहा, गीत आदि इंद्रजीत द्वारा पटल पर लाइव एकल काव्यपाठ में प्रस्तुत किए जाएंगे।पटल संस्थापिका डॉ सुनीता शर्मा ने बताया कि काव्यपाठ रविवार 16 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से 9: 30 बजे तक किया जाएगा। डॉ शर्मा ने सभी रचनाकरों को पटल पर उपस्थित रहने का आव्हान किया।
आगे कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि काव्यस्थली पटल पर आप सभी सदस्य उपस्थित होगें।
Comments