जीतो अहिंसा रन का हुआ भव्य आयोजन

             जीतो अहिंसा रन का हुआ भव्य आयोजन 



शहरभर से लगभग 4500 रनर्स ने एक साथ लगाई दौड़ 



मुख्यमंत्री ने किया 'जीतो कनेक्ट 2023' पोस्टर विमोचन 


जयपुर, 2 अप्रैल। अहिंसा एवं शांति का सन्देश देने के उद्देश्य से आयोजित हुई जीतो अहिंसा रन आज के मौजूदा समय की जरुरत है। साथ ही मैराथन जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर आज सभी मनुष्य, परिवार और समाज को अपने जीवन में अहिंसा का प्रण लेना चाहिए। कुछ इसी अंदाज़ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'जीतो अहिंसा रन' में रनर्स का हौसला बढ़ाया। सीएम ने आगे कहा कि जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) और लेडीज विंग की यह पहल युवाओं को प्रेरित करेगी। इस दौरान उन्होंने अक्टूबर में भव्य रूप से आयोजित होने वाले ‘जीतो कनेक्ट 2023‘ के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर आदर्श नगर विधायक रफीक खान, जीतो जयपुर चैप्टर के चेयरमैन नितिन जैन, जीतो कनेक्ट के कन्वीनर विमल सिंघवी और महिला मुख्य संरक्षक जयपुर सलोनी जैन सहित अन्य पदाधिकारी और आयोजक उपस्थित रहे। 

रविवार सुबह आयोजित हुए रन में शहर भर से लगभग 4500 की मात्रा में एकत्रित हुए रनर्स ने मैराथन में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। मैराथन की शुरुआत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह 6.30 बजे श्री महावीर जैन दिगंबर विद्यालय से फ्लैग ऑफ कर धावकों का उत्साहवर्धन किया। जयपुर सहित भारत के 65 नेशनल चैप्टर्स और 16 अंतर्राष्ट्रीय में ये ऐतिहासिक रन एक साथ आयोजित हुई, जिसके साथ ही ये गिनीज़ वर्ल्ड ऑफ़ बुक रिकॉर्ड में भी शामिल हुई। रन सी-स्कीम स्थित महावीर पब्लिक स्कूल से शुरू होकर स्टेचू सर्किल से होते हुए रामबाग चौराहे से घूम कर महावीर पब्लिक स्कूल पर ही खत्म हुई, जहां रन को 3, 5 और 10 किलोमीटर में रनर्स दौड़े।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे