कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन

 पंजाब एण्ड सिंध बैंक ने  स्टार्टअप के लिए 

कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का किया आयोजन 



जयपुर । पंजाब एण्ड सिंध बैंक ने आईबीए के निर्देशानुसार 29 अप्रैल को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में स्टार्टअप के लिए कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य स्टार्ट-अप्स तक पहुँचने के तरीकों व स्टार्टअप्स की समस्याओं का पता लगाने व उनके साथ स्थापित होने वाले बैंकिंग संबंधों की रूपरेखा को समझना है ।


 इस आउटरीच कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब एण्ड सिंध बैंक के आँचलिक प्रबंधक  सुधीश बाजपेयी ने की। कार्यक्रम में विभिन्न स्टार्ट-अप्स, समस्त बैंक के अधिकारीगण और एलडीएम सहायक महाप्रबंधक  पूरणमल बुनकर ने सहभागिता की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंजाब एण्ड सिंध बैंक के आँचलिक प्रबंधक  सुधीश बाजपेयी ने कहा, हम सभी देश के स्टार्ट-अप का समर्थन व सहयोग करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं क्योंकि भारत दुनिया के सबसे प्रगतिशील स्टार्ट-अप पारिस्थितिक तंत्रों में से एक है।


 उन्होंने  कहा कि राजस्थान स्टार्ट-अप के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है और हम राज्य के अधिकारियों और बैंकिंग क्षेत्र के समर्थन से इस क्षेत्र में स्टार्ट-अप के लिए हर संभव सुविधा प्रदान करेंगे साथ ही उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा है कि हम सभी हर क्षेत्र से विशेषकर ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा दें। उन्होंने भारत में बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की मजबूती को भी रेखांकित किया।


कार्यक्रम विशेष रूप से स्टार्टअप इकाइयों पर केंद्रित था, जहां विभिन्न उद्यमियों ने अपने स्टार्टअप विचारों और शुरुआती दौर में आने वाली समस्याओं को सौहार्दपूर्ण समाधानों पर चर्चा के साथ साझा किया। इसके अलावा यह कार्यक्रम बैंकिंग क्षेत्र के प्रतिनिधियों को अपने विचार / सुझाव / प्रश्न प्रस्तुत करने के लिए स्टार्ट-अप के लिए एक ओपन हाउस इंटरैक्टिव सत्र था। स्टार्ट-अप्स को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं, स्टार्ट-अप्स को दिए गए कई लाभ और महिला उद्यमियों के लिए सहायता आदि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पंजाब एण्ड सिंध बैंक व अन्य बैंकों के अधिकारीगण, अग्रिम जिला प्रबंधक और स्टार्टअप इकाइयों वाले मौजूदा और प्रस्तावित ग्राहक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा