वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ का सम्मेलन संपन्न
वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ का सम्मेलन संपन्न
जोधपुर । अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ जिला जोधपुर के तत्वधान में वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ के सम्मेलन एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक, जोधपुर शहर श्रीमती मनीषा पंवार उपस्थित रही।
कार्यशाला में वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर चर्चा की गई । तत्पश्चात वाहन चालकों की पदोन्नति, हार्ड ड्यूटी एलाउंस, नई भर्तियों करने सहित मुख्य लंबित मांगों का ज्ञापन संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजयवीर सिंह, तथा अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष शंभू सिंह मेड़तिया द्वारा विधायक को सौंप कर मांगो से अवगत करवाया गया।
विधायक ने आश्वस्त किया की विधानसभा में वाहन चालक समूह की लंबित मांगों को उनके द्वारा उठाया जाएगा तथा उनके स्तर से वाहन चालकों की पदोन्नति, हार्ड ड्यूटी एलाउंस एवं नई भर्तियों की राज्य सरकार में पैरवी की जाएगी तथा मुख्यमंत्री को भी समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा ।
इस अवसर पर जोधपुर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय होने पर प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, जिला अध्यक्ष अजमेर पवन शर्मा द्वारा सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित होने पर बजरंग लाल गुर्जर को संभागीय अध्यक्ष जोधपुर,श्किशन सिंह संभागीय महामंत्री जोधपुर, जोर सिंह को संभागीय अध्यक्ष जल संसाधन विभाग जोधपुर, राजूराम विश्नोई संभागीय अध्यक्ष वन विभाग जोधपुर, भगत सिंह संभागीय अध्यक्ष पशुपालन विभाग जोधपुर, विशन सिंह को जिलाध्यक्ष जोधपुर, मोहनराम मेघवाल को जिला महामंत्री जोधपुर, नियुक्त किया गया।
साथ ही जिला अध्यक्ष विशन सिंह द्वारा जोधपुर जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजयवीर सिंह ने संबोधित करते हुए जोधपुर जिले से पधारे सभी कर्मचारी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments