एक्शन हीरो " गुलाब सलाट" को मिले अनेक अवॉर्ड
एक्शन हीरो " गुलाब सलाट" को मिले अनेक अवॉर्ड
आनंद । गुजरात के आनंद सिटी स्थित नगर पालिका कम्यूनिटी हॉल नंबर – 2 ओवरब्रिज भालेज रोड, जहां अमूल दूध का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता हैं। वहां के एक्शन अभिनेता “गुलाब सलाट” का नाम फिल्मी जगत मे फेमस हो चुका है। “गुलाब सलाट” किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
इनके नाम बॉलीवुड सीने रिपोर्टर ग्लोबल आई कॉनिक अवार्ड श्री राम चंद्र जगग्रा मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट राज्यसभा सांसद दिल्ली – अजय शास्त्री आर्गनाइजर द्वारा 17 दिसंबर 2022 में नागपुर गौरव पुरस्कार अवार्ड, महाराष्ट्र ग्लोबल इंटरनेशनल फाउंडेशन टीम –मनीषा ठाकरे संस्थापक/अध्यक्ष – जन गौरव कार्य दर्पण आइकॉन पुरस्कार, कला एक्शन एक्टर के तौर पर मिलें अनेकों अवार्ड। पिछले साल 19 नवंबर 2022 में मुंबई सी एस टी महाराष्ट्र अवार्ड व सीने मीडिया अवॉर्ड 20 मार्च 2021 मे प्राप्त हुआ। वाईब्रेट गुजराती फिल्म अवार्ड 2017 मे प्राप्त हुआ।
एक्शन हीरो – गुलाब सलाट ने विशेष गरिमा को बताया कि मैं एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हूं। मेरे पिता – तम्मा भाई सलाट एक मजदूर हैं। हमारा जीवन चारपाई के साथ तंबू मे गुजरा है। सलाट ने आगे बताया कि ‘8 वर्ष की उम्र से ही बॉलीवुड से लगाव रहा है। हालात ऐसे थें कि मैत्री विद्यालय रामनगर से 8 वी के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी।
Comments