मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ का धरना 24 वें दिन भी जारी

मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ का धरना  24 वें दिन भी जारी



महापड़ाव में पहुंचे वक्फ विकास परिषद् अध्यक्ष एवं  विधायक  हाकम अली खान

 विधानसभा  कर्मचारी संघ ने दिया समर्थन


जयपुर, 10 मई । राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ द्वारा जारी सामुहिक अवकाश एवं महापड़ाव के 24 वें दिन भी आज शिप्रा पथ मानसरोवर जयपुर में प्रदेश व्यापी महापड़ाव जारी रहा। महापड़ाव स्थल पर सरकार के वक़्फ़ विकास परिषद के अध्यक्ष एवं फतेहपुर शेखावाटी से काग्रेंस विधायक हाकम अली खान पहुंचे, खान ने गांधीवादी तरीके से चलाये जा रहे आंदोलन को जायज बताते हुए कहाँ कि आप द्वारा आंदोलन का जो गांधीवादी रास्ता अपना कर अपनी वाजिब मांगो के लिए जो संघर्ष कर रहे हैं वह मांगे माने जाने के लिए  पर्याप्त है उन्होंने कहाँ कि मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर आप सभी के द्वारा मानवीय  दृष्टिकोण अपनाकर जो रक्त दान  शिविर का आयोजन कर रक्त  किया वो आपकी आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुँचाने के लिए पर्याप्त है । इसके लिए आज ही मुख्यमंत्री से समय लेकर आपकी आवाज को उन तक पहुँचा कर आपकी जो पीड़ा है उसका हल निकाला जायेगा। इस पर प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी सहित सभा में हजारों की संख्या में उपस्थित मंत्रालयिक कर्मचारियों ने हाथ उठा कर उनका अभिवादन किया। आज राजस्थान विधानसभा कर्मचारी  संघ के अध्यक्ष  गोरव  त्रिवेंदी एवं उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने महापड़ाव में उपस्थित होकर  मंत्रालयिक कर्मचारियों के चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी को समर्थन पत्र सौपा। प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र दाधीच ने कहाँ कि जब तक सरकार मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगो पर लिखित आदेश जारी नहीं करेगी तब तक आंदोलन एवं महापड़ाव जारी रहेगा सभा को कमलेश शर्मा, भीखाराम चौधरी, विजय सिंह राजावत, जितेंद्र राठौड़, दिनेश स्वामी, राकेश शर्मा, हनुमान प्रसाद शर्मा,अशोक निठारवाल, अमित जैमन, पृथ्वी मीणा, इन्द्रजीत शर्मा रामजीलाल मीणा, अजय कुमार शर्मा, लोकेश वशिष्ठ, भुनेश्वर खण्डेलवाल, सुरेन्द्र फोजी,राजेश विजय, अमित शाण्डिल्य, राधेश्याम जयसवाल, लक्ष्मीकांत शर्मा, राकेश शर्मा, राकेश माथुर, सम्पत राम,महेश शर्मा, हंस प्रकाश शर्मा, ब्रजेश शर्मा, कैलाश गोतम, मोहन सिंह, मनीष शर्मा, दिनेश जौशी, अशोक गुर्जर, रामूलाल शर्मा, रघुवीर सिंह, मोहन लाल साबरीया, शुभम जोनवाल, दारा सिंह, राजेश नामा, चंदन पचौंली, अनिल कौशिक, केशव शर्मा, पवन शर्मा, बाबूलाल यादव, गोविन्द राम भाटी, उषा शर्मा, कविता आर्य, स्वांगी पाठक, सुरेन्द्र राठौड़,सतवीर सिंह राजावत, विनिता, सुलोचना वेदप्रकाश तिवारी, वीरेंद्र जैन, प्रदीप सिंह, अविनाश शर्मा, लीलाधर शर्मा, आशिष उपाध्याय, आदि ने संबोधित किया। 




Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा