माली महासंगम 4 जून को विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में

 माली महासंगम 4 जून को विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में 


जयपुर । माली सैनी, कुशवाह, शाक्य, मौर्य समाज के द्वारा  4 जून  को विद्याधर नगर स्टेडियम, जयपुर में आयोजित "माली महासंगम" के कार्यालय का आज 1 मई  को डी-8, ज्योतिनगर विधानसभा के सामने उद्घाटन किया गया। । महासंगम के मीडिया प्रभारी राहुल तंवर ने बताया कि इस अवसर पर समाज के अग्रिम संगठनों के सभी पदाधिकारी, समाज सेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस माली महासंगम को सफल बनाने के लिए सम्भाग स्तर पर, जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर बैठकें करते हुए आमजन को महासंगम का भागीदार बनाने की मुहिम चलाने का आव्हान किया गया जिसमें समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


डॉ. प्रभुलाल सैनी, पूर्व कृषि मंत्री, राजस्थान सरकार, भगवान सहाय सैनी पूर्व विधायक, चौमू छुट्टन लाल सैनी, प्रदेश अध्यक्ष माली सैनी महासभा, छोटे लाल सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष माली महासभा, रामसिंह सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा फूले ब्रिगेड, अशोक भादरा प्रदेश मंत्री, भूपेन्द्र सैनी पूर्व अध्यक्ष यूथ बोर्ड राजस्थान सरकार, इन्द्रराज सैनी, बिरदीचन्द सिंगोरिया, ओम राजोरिया, तारा चन्द गहलोत, लड्डू देवी सैनी, गुड्डू सैनी, मनोज अजमेरा, शंकरलाल सैनी, रोशनलाल सैनी, सुनील सैनी, राहुल तंवर, सवेरा टांक, महेश चौहान, नवीन कच्छावा अमित सैनी, सागर मावर, शिल्पी सैनी, देवीकीनन्दन सैनी, भवानीमल अजमेरा, बाबूलाल सैनी, प्रभाती लाल सैनी, अभिषेक सैनी, किरोडी लाल सैनी छात्र नेता राजस्थान विश्वविद्यालय सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे और महासंगम को सफल बनाने का आव्हान किया।


महासंगम को राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक व शैक्षणिक जागृति व विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक उम्मीदवार सैनी माली, कुश्वाह, शाक्य एवं मौर्य समाज सेबनाने व राजनीतिक दलों के अग्रिम संगठनों में पदाधिकारी बनाने, चुनाव समितियों में सम्मिलित करने की मांग की जायेगी।


महासंगम के मुख्य उद्देश्य:-

1. आरक्षण हमारा हक है जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी जातिगत जनगणना 2011 के आंकड़े जारी करो। 

2. 8 मार्च को शिक्षा की देवी सावित्री बाई फुले के नाम राजकीय कार्यक्रम घोषित करो।

3. माता सावित्री बाई फुले को भारत रत्न से नवाजा जाए।

4. आरक्षण की मांग करने वाले समाज बंधुओं पर गलत तरीके से दर्ज मुकदमे वापस लो।

5.माली समाज को जातिगत जनगणना के अनुसार अलग से आरक्षण दिया जाए।

6. ओ.बी.सी. आरक्षण 21% से बढ़ाकर 27% करें।

7.प्रत्येक जिलों में महात्मा फुले, सावित्री बाई फुले के नाम से भूखण्डआवेदन एवं छात्रावास बनाया जाए।

8. प्रतिभावान छात्राओं को छात्रवृत्ती, साईकिल स्कूटर एवं उच्च शिक्षा में

9.निःशुल्क शिक्षा की सुविधा दी जाए। राजनैतिक दलों द्वारा समाज के प्रतिनिधियों को उचित सम्मानजनक प्रतिनिधित्व दिया जाए।

10. नए संसद भवन में भी पुराने भवन की भांति महात्मा फुले एवं सावित्री बाई फुले की मूर्ति स्थापित की जाए।

11. शिक्षा के केन्द्र विश्वविद्यालयों में महात्मा फुले एवं सावित्री बाई फुले के नाम से शोधपीठ का गठन किया जाए

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे