मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 



              4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन 



          आदेश जारी नहीं होने तक महापड़ाव जारी रहेगा



जयपुर । महापड़ाव स्थल पर पहुँचे सरकार के केबिनेट मंत्री महेश जौशी चार दिन में सकारात्मक मांगो पर आदेश जारी कराने का  पूर्ण आश्वासन दिया। महेश जौशी के आश्वासन के बाद उन्होंने आमरण अनशनकारियों को ज्यूस पिला कर अनशन तुडवाया । प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने कहा कि यदि सात दिवस में मांगो के आदेश जारी नहीं हुए तो ग्यारह की जगह ग्यारह सौ कर्मचारी आमरण अनशन पर उतर जायेगे। उन्होंने  कहा हम मुख्यमंत्री के संदेश का आदर करते हैं उम्मीद है हमारे एक कदम बढने से सरकार दो कदम आगे बढ कर हमारी प्रमुख मांगो पर निर्णय जल्द करेगी। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जब तक आदेश जारी नहीं होगे तब तक महापड़ाव जारी रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा