सरकारी वाहन चालकों का काली पट्टी बांध प्रदर्शन

सरकारी वाहन चालकों का काली पट्टी बांध प्रदर्शन

                  7 मई तक करेंगे विरोध प्रदर्शन



जयपुर । मंत्रालय कर्मचारियों के बाद अब वाहन चालक भी आंदोलन की राह पर उतर गए हैं। अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ के बैनर तले वाहन चालकों द्वारा 1 से 7 मई तक काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।


 इसके तहत आज  पहले दिन 1 मई को पूरे प्रदेश के वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर वाहन चालकों की पदोन्नति, हार्ड ड्यूटी अलाउंस, नई भर्तियां, प्रारंभिक बेसिक 25500 करने सहित सात सूत्रीय लंबित मांग पत्र को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य किया। 

इस संबंध में आज पहले दिन संभागीय आयुक्त जोधपुर, जिला कलेक्टर जोधपुर, जिला कलेक्टर बारां, जिला कलेक्टर कोटा, जिला कलेक्टर चूरू, जिला कलेक्टर अजमेर एवं जिला कलेक्टर राजसमंद, अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर, मुख्य वन संरक्षक कोटा सहित विभिन्न विभागों में  मुख्यमंत्री  के नाम ज्ञापन सोंपकर वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारियों की लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग रखी गई।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजयवीर सिंह ने बताया की लंबे समय से वाहन चालक अपने लंबित मांग पत्र को लेकर मांग करते आ रहे हैं परंतु अभी तक सरकार द्वारा सुनवाई नहीं की गई है।


अगर सरकार जल्दी वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारियों की  मांगों को पूरा नहीं करती है तो अगले चरण में मजबूरन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे