नर्सेज का राज्यव्यापी आंदोलन कार्य बहिष्कार के साथ शुरू

नर्सेज का राज्यव्यापी आंदोलन कार्य बहिष्कार के  साथ शुरू


                    सामुहिक अवकाश की ली  शपथ, 



    20 मई को  मनोरोग चिकित्सालय में होगा कार्य बहिष्कार 



जयपुर,18 मई। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार  वेतन  विसंगति के मुद्दे पर सरकार की उपेक्षा को लेकर नाराज नर्सेज कर्मियों द्वारा आज  कांवटिया चिकित्सालय शास्त्री नगर जयपुर के नर्सेज कर्मियों ने जयपुर संघर्ष संयोजक यजुवेंद्र यादव एवम चिकित्सालय अध्यक्ष कैलाश कसाना के नेतृत्व में प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक कार्यवहिस्कार प्रदर्शन  कर, आगामी चरण में सामुहिक अवकाश  पर जाने की शपथ लेते हुए राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत की।       


              कार्यवाहक नर्सेज अध्यक्ष भूदेव धाकड़ एवम जयपुर जिलाध्यक्ष अनेश सैनी ने बताया कि नर्सेज को प्रथम नियुक्ति पर ही 7100₹ प्रतिमाह एवम 27 वर्ष की सेवा पर 22700 ₹ प्रतिमाह तक की विसंगति है! वहीं बजट घोषणा 2023 के अनुसार राज्य स्तर पर ही 9,18,27,वर्ष पर समकक्ष वेतनमान धारी शिक्षक,सब इंस्पेक्टर, इंजीनियर,लेक्चरर से 2 स्टेप कम वेतनमान होने जैसी विसंगति से  नर्सेज कर्मी आक्रोशित हैं ।

साथ ही अन्य केडरो  के *समान उच्च शिक्षा भत्ता*, जोखिम भत्ता,ग्रामीण भत्ता,शुरू करने ,एवम वर्दी भत्ता, नर्सिंग भत्ता, हार्ड ड्यूटी भत्ता, विशेष वेतन भत्ते में वृद्धि, देहली के समान नर्सिंग केडर को रिव्यू कर अपेक्षित पदोन्नति के अवसर प्रदान करने,तथा समस्त संविदा कर्मियों का नियमितीकरण, एवम नर्सिंग निदेशालय की स्थापना जैसी 11 सूत्रीय मांगे राज्य सरकार के स्तर पर लंबित हैं।जिनका सरकार द्वारा कोई निराकरण नहीं किया गया है। 


अतः मजबूरन संगठन द्वारा घोषित राज्यव्यापी आंदोलन के  प्रथम चरण में जयपुर के सभी चिकित्सालयों के नर्सेज कर्मी  क्रमवार रूप से 2 घंटे कार्य बहिष्कार प्रदर्शनों की श्रंखला शुरू की गई है!इसी क्रम में 20 मई को  मनोरोग चिकित्सालय सेठी कॉलोनी जयपुर के  नर्सेज 2 घंटे कार्य वहिष्कार कर सामूहिक अवकाश तक के आंदोलन का  संकल्प लेंगे। 


महासंघ प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र राना, नर्सेज प्रदेश मुख्य महामंत्री , मदन लाल बुनकर, महामंत्री कैलाश शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, पवन बागड़ा, हुकमा राम, राकेश नेहरा, शालू गुप्ता,  मिनी आइसेक, सुमन यादव,  इत्यादि ने  सभा को  संबोधित किया।         

 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री