प्रबोधक संघ ने शिक्षा निदेशक को सोंपा ज्ञापन

     प्रबोधक संघ ने  शिक्षा निदेशक  को सोंपा ज्ञापन


सरवाड़  । अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के  प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेशाध्यक्ष हरलालसिंह डूकिया के नेतृत्व में बीकानेर  शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को प्रबोधकों की लंबित मांगों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।


  अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश कार्यालय मंत्री मोहम्मद युसूफ नकवी ने बताया कि  हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हुई वार्ता का ब्यौरा देते हुए शिक्षा निदेशक को प्रबोधकों की जायजा मांगों पर शीघ्र फैसला करने की मांग रखी। जिस पर शिक्षा निदेशक अग्रवाल ने प्रबोधक संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया, कि उनकी मांगों पर शीघ्र ही सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।


  नकवी ने बताया कि  पुरानी सेवा की गणना  प्रबोधक सेवा में जोड़ने, प्रबोधक से वरिष्ठ प्रबोधक के पद पर सम्मानजनक पदोन्नति देने, प्रबोधकों एवं शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने, शारिरिक प्रबोधकों को भी पदोन्नति देने, एवं बैकलॉग की सीटों का निस्तारण करने की मांग की गई । इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही शुरु कर आवश्यक प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भिजवाने का आश्वासन दिया ।  

 प्रतिनिधिमंडल में प्रबोधक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरलालसिंह डूकिया  हाई पावर कमेटी के करणवीरसिंह ढिल्लो, गंगानगर जिलाध्यक्ष सुल्तानसिंह, नागौर जिलाध्यक्ष शम्भूदयाल शर्मा, हनुमानगढ़  से भूपेंद्र कुमार व कुलदीप बिश्नोई, बीकानेर से गणेश डोगीवाल समेत कई प्रबोधक मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे