श्वशन रोग चिकित्सालय में नर्सेज का कार्य बहिष्कार

श्वशन रोग चिकित्सालय  में नर्सेज का कार्य बहिष्कार



जयपुर 23 मई । राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के राज्य व्यापी आह्वान पर नर्सेज की वेतन भत्तों की विसंगति ,केडर रिव्यु, सविदा नर्सेज का नियमितीकरण, एवम नर्सिंग ट्यूटर वर्ग का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टायीफड में वृद्धि,इत्यादि 11 सूत्री मांगों को लेकर 18 मई को कांवटिया चिकित्सालय जयपुर से शुरू हुए कार्य बहिस्कार के क्रम में मंगलवार को श्वशन रोग चिकित्सालय के नर्सिंग कर्मियों ने प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक चिकित्सालय संघर्ष संयोजक पवन सेन, चिकित्सालय अध्यक्ष सुभाष जांगिड़ एवं महेंद्र पाल के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार कर सामुहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी देते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए चिकित्सालय अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । तथा आयोजित सभा में महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना, नर्सेज के कार्यवाहक अध्यक्ष ,भूदेव धाकड़ एनटीआई के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुम्भज, महामंत्री कैलाश शर्मा, जावेद नकवी,यजुवेंद्र यादव हनुमान गर्ग, श्रीमती इंद्रा डांगी,रामरतन जांगिड़ इत्यादि ने सभा को संबोधित किया।

इसी क्रम में  25 मई को  जे के लोन चिकत्सालय जयपुर के नर्सिंग कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा