कर्नाटक विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी सत्य साबित
नाहटा की पिछले 10 वर्षों के भीतर 400 से अधिक भविष्यवाणियां सत्य साबित हो चुकी है ।
नाहटा ने ब्यावर एवं गुरु हस्ती का नाम पूरे देशभर में किया रोशन
ब्यावर । 30 अप्रैल 2023 को ब्यावर के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा की गई कर्नाटक विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी देशभर के कई समाचार पत्रों में एवं व्हाट्सएप के जरिए देशभर में वायरल हुई थी । जिसमें कहा गया था कि इस बार 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने के पूर्णतया योग बनते है । इसके साथ ही दक्षिण भारत का एक मात्र भाजपा का गढ़ टूट जाने के कगार पर खडा दिखाई दे रहा है , इस चुनाव में पहली बार मोदी का मैजिक भी पूरी तरह से धराशाही होता हुआ नजर आ रहा है ।
राजस्थान में ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा के अनुसार 13 मई 2023 को कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी एवं कर्नाटक में भाजपा को 2018 के मुकाबले काफी कम सीटें आएगी , अगर सीटों की बात करें तो राजस्थान में ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा बनाई गई भविष्यवाणी की लैब ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) से मिलें आंकड़ों के अनुसार इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों में से कांग्रेस को न्यूनतम 116 सीटों के आसपास सीटें मिलने के पूर्णतया योग बनते हैं या फिर इससे भी अधिक सभी एग्जिट पोलों के आकलनों से ऊपर जाकर अधिकतम 126 से 146 सीटों के मध्य में बंपर सीटें मिलने के योग पहली बार देखने को मिल सकते हैं और आज 13 मई 2023 को कांग्रेस को 136 सीटों के लगभग सीटें मिलना कहीं ना कहीं नाहटा की भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक बैठी है जिसे देश का कोई भी एग्जिट पोल नहीं निकाल पाया था ।
चाहे कुछ भी हो जाए इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मोदी का मैजिक नहीं चल पाएगा । गौरतलब है कि राजस्थान के ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा ने लगभग 10 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद 2023 में एक ऐसी अद्भुत भविष्यवाणी लैब को बनाने में सफलता हासिल की है । जिसका नाम *( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 )* रखा गया है , यह नवनिर्मित भविष्यवाणी लैब ( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) विश्वभर के सभी 195 देशों के भविष्य में घटने वाली घटनाओं की भविष्यवाणियां करेगी ।
गौरतलब है कि नाहटा द्वारा बनाई गई नवनिर्मित भविष्यवाणी लैब *( गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 )* के द्वारा लगातार नो *( 09 )* भविष्यवाणियां सत्य साबित हो चुकी है , जो इस प्रकार से है , जैसे - ( 01 ) - दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को 150 सीटों से अधिक सीटें मिलना , ( 02 ) - दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 16 सीटों के आसपास सीटें मिलना , ( 03 ) - दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 05 सीटों के आसपास सीटें मिलना , ( 04 ) - मार्च 2023 में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा को 20 सीटों के आसपास सीटें मिलना , ( 05 ) - मार्च 2023 में नागालैंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को 34 सीटों के आसपास सीटें मिलना , ( 06 ) - मार्च 2023 में मेघालय विधानसभा चुनाव में एनसीपी को 24 सीटों के आसपास सीटें मिलना , ( 07 ) - मार्च 2023 में ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी सत्य साबित होना , ( 08 ) - अप्रैल 2023 में कोरोना जैसी महामारी की लहर आने जैसी भविष्यवाणीयां सत्य साबित हो चुकी है , ( 09 ) - 13 मई 2023 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी बिल्कुल सत्य साबित होने जैसी भविष्यवाणियां इसी गुरु हस्ती भविष्यवाणी लैब , पार्ट नम्बर - 01 के द्वारा सत्य साबित हो चुकी है ।
इसके अलावा भी पिछले 10 वर्षों के भीतर राजस्थान के ब्यावर जिले के एस्ट्रोलॉजर एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा द्वारा की गई लगभग 400 से अधिक भविष्यवाणियां सत्य साबित हो चुकी है । जैसे - 2012 में बराक ओबामा का दुबारा अमेरिकी राष्ट्रपति बनना , 2013 में कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनना , 2013 में पाकिस्तान में पीएमएल की सरकार बनना , 2014 में लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना , 2014 में लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को अधिकतम 05 से ज्यादा सीटें नहीं मिलना , 2014 में राजस्थान में कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट का लोकसभा चुनाव हार जाना , 2015 में फ्रांस में विमान दुर्घटना का होना , 2015 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का बाहर होना ।
2016 में इंडोनेशिया में विमान दुर्घटना का होना , 2016 में ताइवान इक्वाडोर में भूकंप का आना , 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व में ऐसा कोई मंत्र देंगे , जिससे सारा विश्व आश्चर्यचकित हो जाएगा - ( मोदी ने भारत में नोट बंदी करके दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया था ) , 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना , 2018 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना , 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनना , 2018 में राजस्थान में अशोक गहलोत का मुख्यमंत्री बनना , 2018 में कांग्रेस को राजस्थान में 90 से लेकर 120 के मध्य सीटें आना , 2019 में लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का दुबारा प्रधानमंत्री बनना ।
2019 में राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी दीया कुमारी जी का विजयी बनना , 2019 में बीसलपुर बांध का पूरी तरह भर जाना , 2019 में महिलाओं का तीन तलाक कानून का बनना , 2019 में धारा 370 का हटना , 2019 में नाहटा ने भविष्यवाणी की थी कि अगले 10 वर्षों के भीतर राम मंदिर बन जाएगा अन्यथा 100 वर्षों की भीतर नहीं बनेगा यानी यह भविष्यवाणी लिखने के बाद राम मंदिर बनने का सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश होना , 2020 में वायरस या बुखार से महामारी फैलने से जन हानि के योग बनना , ( ये भविष्यवाणी भी 2020 में आए कोविड-19 पर सटीक भविष्यवाणी हुई थी जो 2019 में सितंबर एवं अक्टूबर महीने में देश के कई न्यूज़पेपरों में प्रकाशित हुई थी )
2020 में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का दोबारा मुख्यमंत्री बनना , 2020 में मुंबई में चक्रवाती तूफान आना , 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हार जाना , 2020 में बिहार चुनाव में भाजपा गठबंधन की सरकार बनना , 2020 में चेन्नई में चक्रवाती तूफान आना , 02 मई 2021 को बंगाल में तीसरी बार ममता बनर्जी का मुख्यमंत्री बनना एवं 02 मई 2021 को असम विधानसभा चुनाव में एनडीए भाजपा गठबंधन की सरकार बनना एवं 02 मई 2021 को केरल विधानसभा चुनाव में एलडीएफ ( LDF ) गठबंधन की सरकार बनना , 02 मई 2021 को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में यूपीए डीएमके गठबंधन की सरकार बनना , 02 मई 2021 को पांडिचेरी विधानसभा चुनाव में एनडीए भाजपा गठबंधन की सरकार बनना एवं 2021 में गुजरात में चक्रवाती तूफान आने एवं 2022 में लता मंगेशकर की मृत्यु होने एवं 10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने , 10 मार्च 2022 को उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने , 10 मार्च 2022 को मणिपुर में भाजपा की सरकार बनने , 10 मार्च 2022 को गोवा में भाजपा की सरकार बनने एवं 10 मार्च 2022 को पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने एवं 2022 में रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध होने एवं 2022 में जानवरों पर लम्पि वायरस फैलने की भविष्यवाणी एवं 2022 में बीसलपुर बांध का पूरी तरह से भर जाने की भविष्यवाणी सत्य साबित होने एवं 2022 में ताइवान में भूकंप आने एवं मेक्सिको में भूकंप आने एवं जापान में चक्रवाती तूफान आने एवं 2022 में ऋषि सुनक का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने जैसी 400 से अधिक भविष्यवाणियां अभी तक सत्य साबित हो चुकी है ।
अंतिम कड़ी में नाहटा ने पिछले 10 वर्षों के भीतर सत्य साबित हो चुकी 400 से अधिक भविष्यवाणियों को एवं कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सत्य साबित हुई इस भविष्यवाणी को भी ईस्ट गुरु जैन आचार्य 1008 श्री हस्ती मल जी महाराज साहब के चरण कमलों में एवं निमाज गांव स्थित पावन धाम पर समर्पित की है ।
इस अवसर पर ज्योतिषी दिलीप नाहटा को ब्यावर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने ऑफिस आकर माल्यार्पण कर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है , जिसमें पार्षद राजेंद्र तुंगरिया , पार्षदपति अजय स्वामी , पार्षद पति जीवराज जावा , पार्षद भरत बनदीवाल , पार्षद कमला दगदी पूर्व चेयरमैन , वरिष्ठ कांग्रेस नेता भंवर लाल वैष्णव , सुरेंद्र सेन , जवाजा प्रभारी अश्विनी प्रजापति , बंटी दगदी , जगदीश कुमावत , सुरेश कुमावत , दलपत मेहता , मनीष भंसाली , दिव्यांश नाहटा , चमन नाहटा , राकेश सुराणा , मनीष खत्री आदि कई लोगों ने नाहटा का माल्यार्पण कर स्वागत किया है , नाहटा का मानना है की गुरु हस्ती के आशीर्वाद से ही यह भविष्यवाणी आए दिन सत्य साबित हो पा रही है ।
मैं तो एक छोटा सा आदमी हूं , चाहे दुनियाभर की सारी ज्योतिष की किताबें मैंने पढ़ ली हो तो भी हमेशा छोटा ही रहूंगा , नाहटा का कहना है कि इन भविष्यवाणियों के माध्यम से गुरु हस्ती का सम्मान देशभर में बढ़ा पाऊं एवं इसके साथ साथ देश के ऋषि-मुनियों जैसे - आर्यभट्ट , वराह मिहिर , ऋषि भृगु , ऋषि पराशर , ऋषि अगस्त्य , महावीर , बुध , राम , कृष्ण , हनुमान और शिव आदि का सम्मान भी बढ़ा पाऊं एवं भारत के संपूर्ण ज्योतिष जगत का सम्मान भी बढ़ा पाऊं , यही आप सभी से शुभकामनाएं एवं दुआएं चाहता हूं , धन्यवाद , मेरा धर्म भारत मां एवं मेरी जात वंदे मातरम , जय हिंद , भारत माता की जय ।।
Comments