1 से 30 जून तक पहल ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन
1 से 30 जून तक पहल ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन
जयपुर । धूप-छाँव फाऊंडेशन व अरिहंत नाट्य संस्था के संयुक्त तत्वाधान में 1 से 30 जून तक पहल ग्रीष्मकालीन शिविर के अन्तर्गत बच्चे खेल ही खेल में सीख रहे समन्वय, सामन्जस्य,आध्यात्मिक, भाव अभिव्यक्ति, व्यक्तितव विकास, हँसना, रोना, इत्यादि शिविर में बच्चों को आर्ट, क्राफ्ट, पैंटींग तथा डांस भी सिखाया जायेगा तथा शिविर के अन्त में प्रक्षिशण प्राप्त कर रहे बच्चों का महावीर स्कूल के ऑडिटोरियम में मंच पर ड्रामा और डांस का मंचन होगा तथा उनके द्वारा सीखें गये आर्ट और क्राफ्ट के सामान की भी महावीर स्कूल में एग्जीबिशन लगाई जाएगी।
शिविर की आयोजक धूप-छाँव फाऊंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से बच्चे बहुत कुछ सीखेंगे जो बच्चों के व्यक्तितव के सर्वांगीण विकास में काफी योगदान देगा। शिविर का निर्देशन कर रहे अजय जैन मोहनबाड़ी व लेखक निर्देशक तपन भट्ट ने बताया की बच्चों को इस शिविर में खेल ही खेल में 23 विषय सीखाने की प्रक्रियाएं होंगी जिनके लिये ऋचा पालीवाल,विजय बंजारा, चित्रांश माथुर,विशाल कटारिया, कमलेश, कमल चंदानी,मोनिका, होसाना,सुदर्शनी माथुर, सत्यजीत बॉस, स्मृति कटारिया विभिन्न विषयों पर अलग- अलग प्रक्षिक्षक बच्चों को प्रक्षिशण देंगे । वर्तमान में ड्रामा का प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक शाहरुख खान ने कहा कि शिविर में आने वाले बच्चे अपने आस- पास के बच्चों को भी शिविर में आने को प्रेरित करें जिससे शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्राप्त हो । धूप-छाँव फाऊंडेशन के टीम मेम्बर्स संजय गर्ग, भूमिका अग्रवाल व देव अग्रवाल शिविर में प्रतिभागी बच्चों को निरंतर उत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं।
Comments