18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में जयपुर वासियों को देंगे निशुल्क सेवा
18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में
जयपुर । ब्यावर के हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा देंगे जयपुरवासियों को निशुल्क सेवाएं -- आगामी 18 जून रविवार को जयपुर स्थित राजा पार्क में ब्यावर जिले के ज्योतिषी एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा विश्व की पहली हस्तरेखा मशीन से जयपुरवासियों को अपनी ओर से निशुल्क सेवाएं देंगे , जिसमें नाहटा द्वारा अपनी स्वयं की तरफ से जनकल्याण की भावना के उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों को तरह - तरह के रुद्राक्ष एवं तरह - तरह के स्टोन भी निशुल्क रूप से वितरित किए जाएंगे । जयपुर में राजा पार्क स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद के राष्ट्रीय महासचिव ओ पी शास्त्री जी के आग्रह को स्वीकार करते हुए 18 जून 2023 रविवार को ब्यावर के हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा भी हस्तरेखा मशीन के द्वारा अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे । गौरतलब है कि 18 जून 2023 को जयपुर में होने वाले इस ज्योतिष सम्मेलन में ब्यावर के ज्योतिषी एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा को बतौर सम्माननीय अतिथि के रूप में बुलाया गया है । जिसे ब्यावर शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है और इस ज्योतिष सम्मेलन में भारतवर्ष से केवल चुनिंदा ज्योतिषियों को ही आमंत्रित किया गया है । गौरतलब है कि पिछले 10 वर्षों के दौरान देशभर में अब तक 24 अलग - अलग जगहों पर नाहटा जनकल्याण की भावना से निशुल्क हस्तरेखा शिविर के आयोजनों में बिल्कुल निशुल्क सेवाएं भी दे चुके हैं , नाहटा द्वारा 18 जून रविवार को जयपुर में दिया जाने वाला अब तक का ये 25 वां निशुल्क हस्तरेखा शिविर होगा ।ज्ञात रहे की पिछले 10 वर्षों के दौरान ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा द्वारा की गई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की 400 से अधिक भविष्यवाणियां भी सत्य साबित हो चुकी है ।
Comments