अभियान 40 आईएएस द्वारा पौधा रोपण
विश्व पर्यावरण दिवस
अभियान 40 आईएएस द्वारा पौधा रोपण एवं
जयपुर । गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन द्वारा संचालित अभियान 40 आईएएस कावेरी पथ मानसरोवर के परिसर में पर्यवरण एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें सेवा निवृत आरएएस पदाधिकारी हरिशंकर भारद्वाज एवं उमेश सिंह तोमर, जीएसटी के सहायक आयुक्त मोना शर्मा, अति. परिक्षक नरपत सिंह राठौड़, निशा शर्मा, अभिषेक कुमार, आवड़दान चारण एवं अन्य पदाधिकारी की मजूदगी में राजस्थान SI में चयनित विधार्थी का सम्मान समारोह, एवं सिविल सेवा की तैयारी करने वाले बच्चों का मार्गदशन किया गया। गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलास कुमार ने घोषणा किया कि आरएएस मुख्य परीक्षा का टेस्ट सीरीज 18 जून से नि:शुल्क आयोजन किया जायेगा।
वहीं पर्यावरण दिवस के मौके पर सभी पदाधिकारी एवं सिविल सेवा की तैयारी करने वाले सैकड़ों विद्यार्थी ने मिलकर पौधों का रोपण किया और हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखने का वादा किया।
Comments