नये बजाज चेतक एक्सपीरियन्स सेन्टर का शुभारम्भ
नये बजाज चेतक एक्सपीरियन्स सेन्टर का शुभारम्भ
जयपुर। बजाज चेतक कम्पनी द्वारा जयपुर स्थित शोरूम रूम नं. 12 , दी फर्न होटल के सामने ,गोविन्द मार्ग, राजापार्क में नये चेतक एक्सपीरियन्स सेन्टर का भव्य शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्रिजेन्द्र ओला यातायात मन्त्री - राजस्थान सरकार एवं राकेश शर्मा , ई .डी बजाज ऑटो लि. के द्वारा किया गया।
नये चेतक शोरूम के शुभारम्भ के समय डीलर प्रिंसिपल कवि शर्मा, वारूणी बंसल, जय बंसल एवं समस्त टीम उपस्थित रहीं।
डीलर प्रिंसिपल कवि शर्मा ने बताया कि ग्राहकों की जरूरत एवं उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर नये चेतक शोरूम को बनाया गया है। यह शोरूम सम्पूर्ण वातानुकूलित है। तथा यहाँ सेल्स एवं सर्विस की सभी सुविधाए प्रदान की जायेगी। यहाँ पर अनुभवी सेल्स एवं सर्विस टीम रखी गई है जो ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करेगी।
बजाज कम्पनी का प्रथम लक्ष्य है कि हमारे ग्राहकों को सेल्स व सर्विस की अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान की जाये ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो। नया शोरूम सभी सुविधाओं से सुसज्जित है तथा यहाँ ग्राहक शानदार ऑफर का लाभ भी ले सकेंगे। बजाज चेतक मेटल बॉडी के साथ 3 कलर में उपलब्ध है।
Comments