डब्ल्यूपीएस के कार्यो को अमृता धवन एवं रूक्ष्मणि कुमारी ने सराहा
डब्ल्यूपीएस के कार्यो को अमृता धवन एवं रूक्ष्मणि कुमारी ने सराहा
वुमन पावर सोसायटी पदाधिकारियों ने किया अभिनंदन
जयपुर। वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान प्रदेश की सराहनीय पहल एवं आमजन में जागृति की कार्य प्रणाली से पूर्व में अवगत अखिल भारतीय कॉन्ग्रेस कमेटी की सचिव एवं राजस्थान की सहप्रभारी अमृता धवन के आगमन का पूर्व में भेजे गए कार्यक्रम अनुसार पदाधिकारियों से मुलाकात की और वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान को प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा जनहित के कार्य जैसे एमआरसी, एल. डी. एम आदि राहत कैंप कार्य क्रमों के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी देने का आश्वासन दिया। साथ में रूक्ष्मणि कुमारी सदस्या एआईसीसी रॉयल फैमिली (चौमू ) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राजेंद्र यादव ने भी वूमेन पावर सोसायटी राजस्थान के कार्यों का स्वागत किया । इस मौके पर डब्ल्यूपीएस के प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार जिला महासचिव योगिता मिरवाल ने अमृता धवन का दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत भी किया। डब्ल्यूपीएस का प्रपत्र व आऊट लुक भी भेंट किया । साथ में रवि नैनपुरिया और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अमृता धवन सचिव एआईसीसी एवं सहप्रभारी राज.एवं रूक्ष्मणी कुमारी रॉयल फैमिली चौमू का वूमेन पावर सोसायटी जिला महासचिव जयपुर योगिता मीरवाल ने स्वागत किया।
Comments