योग दिवस पर दो हजार लोग करेंगे योग अभ्यास

     योग दिवस पर दो हजार लोग करेंगे योग अभ्यास


    योग कार्यक्रमों से 100 दिनों में तीस हजार लोग हुए       लाभान्वित - प्रो. संजीव शर्मा



जयपुर। नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के उपलक्ष में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (मानद विश्वविद्यालय) द्वारा 100 दिन पूर्व से लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं जिनमें लगभग 30 हजार प्रतिभागी लाभान्वित हो चुके है। 


राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने यह जानकारी दी। प्रो. शर्मा ने बताया कि संस्थान का मुख्य कार्यक्रम रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल पर  होगा जिसमेें मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद रामचरण बोहरा एवं अन्य अतिथि गण शामिल होंगे। 


कार्यक्रम में लगभग 2000 लोगों के शामिल होने की सम्भावना है।  इस अवसर पर योग कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट एवं योग किट प्रदान की जाएगी।


प्रो. शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान संवाददाताओं से कहा कि 21 जून को होने वाले अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के 100 दिन पूर्व राजस्थान के विभिन्न आयुर्वेद चिकित्सक एवं शिक्षकों के लिए स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग में कार्यशाला आयोजित की गयी। 


इसी क्रम में 50  दिन पूर्व 2 मई 2023 को मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के साथ मिलकर भवानी निकेतन मैदान जयपुर में 20 हजार लोगों को सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। इसमें मुख्य अतिथि रा’यपाल कलराज मिश्र एवं केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, आयुष रा’य मंत्री महेंद्र भाई मुंजपरा, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उपस्थित रहे। 


संस्थान के स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के छात्र-छात्राओं ने जयपुर के जयगढ़ किला, नाहरगढ़ किला, जलमहल, गौरव टावर, पिंक स्क्वायर मॉल आदि स्थानों पर आम जनजागरूकता के लिए योगाभ्यास किया गया। 


केंद्रीय संचार ब्यूरो के साथ मिलकर भारतीय डाक विभाग, उत्तर पश्चिम रेलवे, सीआरपीएफ, प्रसार भारती, आयकर विभाग एवं मिलिट्री स्टेशन आदि स्थानों पर सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया।


प्रो. दुर्गावती देवी विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त एवं योग द्वारा बताया गया कि 19 जून  को 24 घंटे अखंड सूर्य नमस्कार संस्थान में कराया गया, जिसमें लगभग 300 साधकों ने भाग लिया। प्रो. मिता कोटेचा उप कुलपति ने बताया कि 20 जून 2023 को जनजागरूकता योग रेली संस्थान से बड़ी चौपड़ तक निकाली जिसमें 1500 छात्र, कर्मचारी एवं आम लोगों ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा