ए.एन.एम. 40 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 ए.एन.एम. 40 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार



            आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी



जयपुर 6 जुलाई । ए. सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये श्रीमती संगीता राठौर ए.एन.एम. ग्राम पंचायत रावनगुराड़ी, तहसील गंगधार, जिला झालावाड़ को परिवादी से 40 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी  ने बताया कि ए.सी.बी. की झालवाड़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा पिछले पाँच माह में किये गये कार्यों की उपस्थिति पर हस्ताक्षर करने, रिकार्ड सही करने, टीकाकरण कार्य के क्लेम हेतु ऑनलाईन चढ़ाने एवं मानदेय राशि का भुगतान करने की एवज में श्रीमती संगीता राठौर ए.एन.एम. ग्राम पंचायत रावनगुराड़ी, तहसील गंगधार, जिला झालावाड़ द्वारा 60 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी कोटा के उपमहानिरीक्षक पुलिस  कल्याण मल मीणा के सुपरवीजन में एसीबी की झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय पुलिस निरीक्षक  रमेश आर्य एवं टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये श्रीमती संगीता राठौर पत्नी संजय राठौर निवासी कुण्डला रोड़, ईदगाह के सामने, चौमहला, झालवाड़ हाल ए.एन. एम. ग्राम पंचायत रावनगुराड़ी, तहसील गंगधार, जिला झालावाड़ को परिवादी से 40 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस  सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा