दिलीप नाहटा को मिला मां वैष्णो देवी ज्योतिष गौरव सम्मान

 दिलीप नाहटा को मिला मां वैष्णो देवी ज्योतिष गौरव सम्मान

 


 निशुल्क हस्तरेखा शिविर के दौरान जयपुर के सैकड़ों लोग हुए नाहटा की हस्तरेखा मशीन की सटीकता के दीवाने 



जयपुर । ब्यावर जिले के ज्योतिषी एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा ने अपने द्वारा बनाई गई विश्व की पहली हस्तरेखा लैब ( गुरु हस्ती हस्तरेखा लैब , पार्ट नम्बर - 01 ) के द्वारा जयपुरवासियों को उनके जीवन की भूत , वर्तमान एवं भविष्य की सटीक बातें बताकर जयपुरवासियों का न केवल दिल जीता


 अपितु नाहटा द्वारा अपनी स्वयं की तरफ से जनकल्याण की भावना के उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों को तरह - तरह के रुद्राक्ष एवं तरह - तरह के राशि रत्न भी निशुल्क रूप से वितरित किए । 


18 जून  को जयपुर में राजा पार्क स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में ब्यावर के ज्योतिषी एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा से मिलने के लिए सैकड़ों जयपुरवासी उमड़ पड़े एवं नाहटा ने उनके जीवन की भूत वर्तमान एवं भविष्य की सटीक बातों का सटीक आंकलन देकर जयपुरवासियों का दिल जीत लिया ।


जयपुर के राजा पार्क में आयोजित इस ज्योतिष शिविर के दौरान सैकड़ों लोगों को निशुल्क हस्तरेखा देखकर ऐसा उल्लेखनीय कार्य करने के लिए नाहटा को भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद के राष्ट्रीय महासचिव एवं शिविर संयोजक ओपी शास्त्री ने एवं संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक नरोत्तम पुजारी ने एवं राष्ट्रीय सलाहकार राज शर्मा ने एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद शास्त्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गौड़ ने एवं गुरुधाम सालासर बालाजी के महेंद्र महंत गोपाल दास महाराज ने एवं काले हनुमान जी एवं विप्र कल्याण बोर्ड के चेयरमैन महेश शर्मा ने एवं संस्था के संरक्षक बजरंग लाल शर्मा ने ब्यावर के हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा को मां वैष्णो देवी ज्योतिष गौरव सम्मान एवं गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। 


इसके अलावा हस्तरेखा विशेषज्ञ दिलीप नाहटा के साथ इस निशुल्क ज्योतिष शिविर में कदम से कदम मिलाकर साथ देने एवं सहयोग करने के लिए नाहटा के साथ आई उनकी मित्र मंडली को भी वैष्णो देवी संस्थान ने माला पहनाकर एवं मां वैष्णो देवी का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।


 जिसमें प्रवेश भटनागर , मनोज सुमन , जसप्रीत सिंह बागा , प्रेम कौशिक , प्रवीण शर्मा , प्रताप चौधरी आदि मित्र गणों का भी संस्था के आयोजक ओ पी शास्त्री द्वारा भव्य सम्मान किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा