घरेलू गैस सिलेंडर आज से ₹200 सस्ता
घरेलू गैस सिलेंडर आज से ₹200 सस्ता
नई दिल्ली,30 अगस्त । घरेलू गैस सिलेंडर आज से ₹200 सस्ता मिलेगा। भोपाल में ₹908, जयपुर में ₹906 हुई कीमत; उज्ज्वला सिलेंडर पर अब कुल ₹400 की रियायत।
केंद्र सरकार ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। इसके साथ ही दिल्ली में अब कीमत 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए हो गई। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी।
Comments