एफसीआई की कार्यप्रणाली से मीडियाकर्मी हुए रूबरू
एफसीआई की कार्यप्रणाली से मीडियाकर्मी हुए रूबरू
जयपुर । भारतीय खाद्य निगम मण्डल कार्यालय,जयपुर के अन्तर्गत खाद्य संग्रहण आगार, गांधीनगर में मीडिया विजिट का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रबन्धक (आगार) संग्राम मीना एवं सुश्री निहारिका शर्मा ने भारतीय खाद्य निगम की कार्यप्रणाली व योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया गया । तदुपरांत कोरोना काल जैसी आपदाओ के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भारतीय खाद्य निगम द्वारा निभाई गयी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे मे मीडिया कर्मियों को अवगत करवाया । साथ ही रूस यूक्रेन युद्ध एव अफगानिस्तान मे मानवीय संकट के बाद हुई अनाज की किल्लत उदाहरण देते हुये भारत मे अनाज की भरपूर पर्याप्त व भारत द्वारा भिन्न भिन्न देशो मे मानवीय संकट की स्थिति के दौरान उनको खाध्य सहायता पहुचाने के पीछे भारतीय खाध्य निगम की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया गया । तत्पश्चात इस दौरान केंन्द्र सरकार की ओर से फोर्टीफाइड चावल की निर्माण प्रकिया व लाभ के बारें में सुश्री निहारिका शर्मा , तकनीकी सहायक के द्वारा समझाया गया।
अधिकारियों / कर्मचारियो ने बताया कि किस तरह भारतीय खाद्य निगम किसानों से सीधे गेहूँ व चावल की खरीद करता हैं एवं भण्डारण कर के संरक्षित रखा जाता हैं । अन्य एजेंसी के जरियें भी भण्डारण रखा जाता हैं इसमें केद्रं एवं राज्य सरकार मदद करती है स्टाफ सदस्यों ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना,सहित अन्य योजनाओ मे कुपोषण ग्रस्त गरीबों को दिए जाने वाले फोर्टिफाईड़ चावल के बारें में बताया ।
कार्यशाला में वर्ष 2020,2021 एवं 2022 में अन्त्योदय अन्न योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) आदि योजनाओं के तहत गेहूँ के वितरण के बारें में विस्तार से बताया गया एवं साथ ही गेहूँ एवं चावल के संरक्षित भण्ड़ारण के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई।
वर्तमान समय मे भारतीय खाध्य निगम मे पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आगार गांधीनगर पर 16 सीसीटीवी केमरे लगाए गए है जो की 24 घंटे लाइव रहते है तथा भारतीय खाद्य निगम की कार्यप्रणाली सम्पूर्ण रूप ऑनलाइन है जिसके अंतर्गत खध्यान की खरीद ,भडारण एवं वितरण का कार्य डिपो ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से किया जाता है ।
इसके बाद मिडिया सदस्यों ने आगार परिसर का निरीक्षण कर खाद्यान्न की प्राप्ति, वैज्ञानिक भण्डारण, गुण नियंत्रण जाँच, खाद्यान्न निर्गमन सम्बंधित सभी प्रणालियों एवं डिपो ऑनलाइन सिस्टम के बारें में जानकारी प्राप्त की।
मिडिया विजिट कार्यशाला में भारतीय खाद्य निगम प्रबंधक संग्राम मीना एवं जगदीश प्रसाद मीना ,प्रबन्धक (आगार), सीताराम सुंडा ,प्रबन्धक (गुण नियंत्रण ) एवं अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।
Comments