नर्सिंग कर्मियों ने विरोध स्वरूप उतारी मुख्यमंत्री की आरती

नर्सिंग कर्मियों ने विरोध स्वरूप उतारी मुख्यमंत्री की आरती 



जयपुर । राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश स्तरीय आंदोलन के आह्वान पर आज एसएमएस हॉस्पिटल के मैन पोर्च एवम सम्पूर्ण राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आरती उतार कर विरोध जताया।


आज 18 अगस्त लगातर तीसरे दिन भी सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आंदोलनरत नर्सिंग कर्मियों ने द्वार सभा कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आरती उतारी।


 ॐ अशोक गहलोत देवाय नमः।   ओम जय अशोक गहलोत हरे स्वामी जय गहलोत हरे ।।

नर्स जनो  के वेतन भत्ते ठीक करो स्वामी पल में ठीक करो....

ओम जय गहलोत हरे स्वामी जय गहलोत हरे....

जो ध्यावे मांगें मनवावे,

पदोन्नति पावे, स्वामी पदोन्नति पावे,

शोषण मुक्त करो स्वामी केडर रिव्यू करो, 

ओम जय गहलोत हरे।स्वामी जय गहलोत हरे....

वेतन भत्ते बढ़ाओ,केंद्र के समान करो,

संविदा प्रथा हटाओ,स्वामी ठेका प्रथा हटाओ, इनकी वेतन वृद्धि करो.....

ओम जय गहलोत हरे...

नर्सेज जनों के संकट शीघ्र ही दूर करो,

स्वामी क्षण में दूर करो,

तुम हो जन नायक  स्वामी तुम नेता मेरे, 

मांगे तुम मनवाकर,नर्सेज का भला करो....

ओम जय गहलोत हरे,स्वामी जय,जय गहलोत हरे।।            

 उतार कर 11 सूत्री मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की प्रार्थना की,

प्रदेश प्रवक्ता अनेश सैनी ने बताया आज 32 वे दिन भी एसएमएस हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर धरना जारी रहा।


प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी ने एसएमएस, नरेन्द्र सिंह शेखावत ने जेके लोन एवम राजेंद्र  सिंह राणा ने गणगौरी, जनाना, दंत चिकित्सालय में द्वार सभाओं को सम्बोधित किया । उन्होंने कहा की मांगे नहीं मानने पर आंदोलन को तेज करने का नर्सेज कर्मियों में रोष बढ़ता जा रहा है।


आज धरना अशफाक नकवी, सीताराम कजला, शारदा निनामा,संजय चौधरी, सोम सिंह मीना, जितेन्द्र कटारा, अशोक गुप्ता, अरमान सेख, आशीष भारद्वाज, केके यादव , रामाकांत शर्मा, यजुवेंद्र यादव, संदीप शेखावत के नेतृत्व मे जारी रहा।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा