टीबी अस्पताल के नर्सिंग कर्मियों ने विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री की आरती का गायन किया

 टीबी अस्पताल के नर्सिंग कर्मियों ने विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री  की आरती का गायन किया


जयपुर । राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आज स्वसन रोग संस्थान जयपुर  के चिकित्सालय संयोजक पवन कुमार सैन के नेतृत्व में नर्सेज की लंबित जायज 11 सूत्रीय मांगों पूरा करने के लिए  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आरती का गायन किया गया । आरती के माध्यम से नर्सेज ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की अपील  मुख्यमंत्री  एवं चिकित्सा मंत्री  से की गई । प्रातः 8:00 बजे से 10:00 तक चिकित्सालय के द्वार पर सभा आयोजित कर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। राजस्थान सरकार द्वारा अभी तक नर्सेज को वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया है जिस के कारण प्रदेशभर की नर्सेज का कार्य बहिष्कार  लगातार जारी है । 25 अगस्त को प्रदेशभर की नर्सेज द्वारा जयपुर में एक महारैली आयोजित की जाएगी।

 स्वसन रोग संस्थान के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अशोक सिंघल,अजीता नायर,आसिफ चौहान ,भंवर लाल, गोविंद सिंह ,दिव्य प्रकाश, नर्सिंग अधिकारी तारावती ,इंदिरा ने अपने विचार व्यक्त किये और नर्सेज को संबोधित किया। नर्सेज द्वारा राज्य सरकार से 11 सूत्रीय मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की गई! इस मौके पर अजीत मित्तल ,वीरेंद्र, एलिस, किरण,अनिता मीणा ,सुनीता मीणा,सीता राम,अनिता सिंह,सतीश गुप्ता,प्रवीण,राम रतन,लोकेश वालिया ,जितेंद्र कुमार, गोविंद मीणा ,भगवान सहाय , लोकेश भट्ट, जोली इब्राहिम ,सीमा कुमारी,हरीश, घनश्याम शर्मा ,गौतम, सुनीषा, लज्जा देवी, मनीष ,गौतम, विष्णु,महेंद्र चौधरी इत्यादि सैकड़ो नर्सेज कर्मचारी उपस्थित रहे।


 

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा