आचार्य सत्यप्रकाश महाराज काशी में करेंगे शिव महापुराण
आचार्य सत्यप्रकाश महाराज काशी में करेंगे शिव महापुराण
जयपुर । ॐ कार महिला मंडल ने आचार्य सत्यप्रकाश महाराज को काशी बनारस में शिव महापुराण के लिए शुभ मुहूर्त में नारियल दिया। महिला मंडल की ज्योति शर्मा एवं नीलम चौधरी ने बताया कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में नव वर्ष के अवसर पर 27 दिसम्बर से 2 जनवरी तक विशाल कथा होंगी, जिसमे 251 भक्तजन 26 दिसंबर को मरुधर एक्सप्रेस से जयपुर से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे । जिनका टिकट 28 अगस्त को कंफर्म कर दिया गया है ।सभी यात्रियों का एक साथ ही जाना एक जगह ही रहना एक जगह कथा एवं प्रसादी की व्यवस्था की गई है ।
महंत बालक दास जी महाराज के सानिध्य में यह भव्य आयोजन होगा। परम श्रद्धेय आचार्य सत्यप्रकाश महाराज अपनी सु - मधुर वाणी से कथा का वाचन करेंगे। जो कोई भी भक्त जाना चाहते हैं वह संपर्क कर सकते हैं।
Comments