बेहतर परफॉर्मेंस से देश का नाम रोशन करें - बालमुकुन्दाचार्य

 बेहतर परफॉर्मेंस से देश का नाम रोशन करें - बालमुकुन्दाचार्य


फर्स्ट पिंकसिटी रोड स्केटिंग चैम्पियनशिप में दिखा बच्चों का जोश


जयपुर। जयपुर स्केटिंग क्लब और आरोहणम स्पोर्ट्स एण्ड एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान मे रविवार को जयपुर के सवाई मानसिह स्टेडियम पर फर्स्ट पिंकसिटी रोड स्केटिंग चैम्पियनशिप का सफल आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी बच्चों का जोश देखते बना। ईवेंट के मिडिया प्रभारी गणेश सिंह राठौड ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हाथोज बजरंग धाम के आचार्य बालमुकुन्दाचार्य रहे, जिन्होंने कहा कि जयपुर स्केटिंग क्लब की तरफ से बच्चों के लिए आयोजित की गई इस प्रतियोगिताओं में बच्चे पार्टिसिपेट कर बेहतर परफॉर्मेंस कर रहे हैं। आगे यही बच्चें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक तक पहुंचकर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में रिटायर्ड जिमनास्टिक कोच गोपाल शर्मा ने कहा कि क्लब की तरफ से आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न एज ग्रुप के सैंकड़ों बच्चों ने पार्टिसिपेट किया है, जिन्हें ऐसे टूर्नामेंट में जरूर से हिस्सा लेते रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि यातायात पुलिस निरीक्षक विजय सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता करने से बच्चों को शरीरिक व मानसिक फिट रहने की प्रेरणा मिलती है। वहीं कार्यक्रम संयोजिका एवं जयपुर स्केटिंग क्लब की संस्थापिका भावना भारद्वाज ने कहा कि बच्चों को स्केटिंग की बेहतर ट्रेनिंग एवं सुविधाएं देकर उन्हें स्पोर्ट्स में आगे बढ़ाना ही जयपुर स्केटिंग क्लब का मुख्य उद्देश्य है। इसी कड़ी में आज हुई प्रतियोगिता में कुल 427 बच्चों ने पार्टिसिपेट करके अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। इसमें 5 से 17 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति और उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। इस चैम्पियनशिप में आरित्र कुमार, हेमंत सिह, तेजस्व सिंह चम्पावत, दिव्याशु शर्मा,  वंश दाधिच, रूद्रान्श, काव्या राठौड़, अदविका कूलवाल,  शिखर राठौड़, प्रिया अग्रवाल, ग्रेसी सिंह, खुशान्ग्र गुप्ता, परी लाम्बा, प्रविराज सिंह, निशिता कुमावत, अनिश खण्डेलवाल, उदय प्रताप सिंह, यशवर्धन सिंह चम्पावत को गोल्ड मैडल और 1100 रुपए के नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


 इस प्रतियोगिता में क्लब के संचालक अनिल कुमार, संजीव कुमार, अभिषेक संचेती, ईवेंट मैनेजर सुनील कुमावत, गौरव पाराशर, कार्डिनेटर सुरेश चौधरी, विभा वालिया, रचना प्रधान, नम्रता चम्पावत, नंदन सिंह, अंकित शर्मा, कनिका अरोरा, हिमांशु, उमेश कुमावत व रीना कुमावत सहित अन्य लोग शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा