शनिवार का दिन रहा अपराधियों पर भारी

          शनिवार का दिन रहा अपराधियों पर भारी 



8672 पुलिसकर्मियों की 2147 टीमों ने 4100 अपराधियों को किया गिरफ्तार



जयपुर, 12 अगस्त। महानिदेशक पुलिस  उमेश मिश्रा के निर्देश पर मादक पदार्थों, अवैध आग्नेयस्त्रों, फायरिंग आदि घटनाओं में लिप्त चालानशुदा अपराधियों, संगठित, हार्डकोर, वांछित सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए शनिवार को पुलिस टीमों द्वारा दबिश देकर विशेष कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान प्रदेशभर में 4 हजार 100 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई में भारी मात्रा में मादक पदार्थ, हथियार, अवैध खनन में शामिल वाहन व सामग्री, अवैध विस्फोटक पदार्थ इत्यादि जप्त किये गये।



अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध  दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई संचालित की गई। उन्होंने बताया कि सभी रेंज आईजी ने समस्त कार्रवाई की मॉनिटरिंग की एवं स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई की गई। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि शनिवार को अल सुबह से देर रात तक चलाए गए अभियान में 8 हजार 672 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 2 हजार 147 टीमों का गठन कर बदमाशों के 7 हजार 203 ठिकानों पर दबिश दी गई है। इस दौरान समग्र रूप से 4 हजार 100 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 



प्रदेश में पुलिस की 2147 टीमों में शामिल 8672 पुलिसकर्मियों ने 7203 स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में कुल 4100 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमे गत 5 वर्षों में आर्म्स/ आबकारी/ एनडीपीएस एक्ट एवं फायरिंग की घटनाओं के नए प्रकरण में 52, इन एक्ट में की गई निरोधात्मक कार्रवाई में 482, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में 114, विधानसभा में 30, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 2166, स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी/ गिरफ्तारी वारंटी 486, एचएस/हार्डकोर और इनामी अपराधी 484, जघन्य अपराधों में वांछित 120 तथा सामान्य अपराधों में वांछित 393 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

 *रेंजवार कार्रवाई* 



 *जोधपुर रेंज में* 

जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, बाड़मेर, बालोतरा व जैसलमेर जिले में पुलिस की 125 टीमों में शामिल 605 पुलिसकर्मियों ने 262 स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में कल 157 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनमे एनडीपीएस/ आबकारी/ आर्म्स एक्ट में 20, अवैध खनन में 5, अन्य में 2,  स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी 16, एचएस/हार्डकोर/ इनामी अपराधी 8, जघन्य अपराध में वांछित 11, सामान्य प्रकरण में वांछित 10 तथा शांति भंग में 85 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

     


 *सीकर रेंज*  

सीकर, झुंझुनू और चूरु  जिले में पुलिस की 222 टीमों में शामिल 542 पुलिसकर्मियों ने 808 स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में कुल 201 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमे गत 5 वर्षों में आर्म्स/ आबकारी/ एनडीपीएस एक्ट एवं फायरिंग की घटनाओं के नये प्रकरण में 2, इन एक्ट की निरोधात्मक कार्रवाई में 28, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में 5, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 82, स्थाई वारंटी 8, एचएस/हार्डकोर और इनामी अपराधी 44, जघन्य अपराधों में वांछित 9 और सामान्य अपराधों में वांछित 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

 *जयपुर रेंज*  

अलवर, भिवाडी, दूदू व खैरथल तिजारा जिले में पुलिस की 84 टीमों में शामिल 155 पुलिसकर्मियों ने 270 स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में कुल 147 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमे गत 5 वर्षों में आर्म्स/ आबकारी/ एनडीपीएस एक्ट एवं फायरिंग की घटनाओं की निरोधात्मक कार्रवाई में 18, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 62, स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी/ गिरफ्तारी वारंटी 43 तथा एचएस/हार्डकोर और इनामी अपराधी 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

 *अजमेर रेंज* 

अजमेर, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन,केकड़ी, शाहपुरा, नागौर और टोंक  जिले में पुलिस की 274 टीमों में शामिल 1112 पुलिसकर्मियों ने 796 स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में कुल 474 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमे गत 5 वर्षों में आर्म्स/ आबकारी/ एनडीपीएस एक्ट एवं फायरिंग की घटनाओं के नये प्रकरण में 5, इन एक्ट की निरोधात्मक कार्रवाई में 35, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में 10, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 272, स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी/ गिरफ्तारी वारंटी 63, एचएस/हार्डकोर और इनामी अपराधी 57, जघन्य अपराधों में वांछित 4 और सामान्य अपराधों में वांछित 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

 *जोधपुर आयुक्तालय* 

पूर्व व पश्चिम जिले में पुलिस की 105 टीमों में शामिल 555 पुलिसकर्मियों ने 450 स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में कुल 128 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमे गत 5 वर्षों में आर्म्स/ आबकारी/ एनडीपीएस एक्ट एवं फायरिंग की घटनाओं के नये प्रकरण में 3, इन एक्ट की निरोधात्मक कार्रवाई में 11, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में 02, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 46, स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी/ गिरफ्तारी वारंटी 23, एचएस/हार्डकोर और इनामी अपराधी 38 और सामान्य अपराधों में वांछित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

 *भरतपुर रेंज* 

करौली, डीग, सवाईमाधोपुर और धौलपुर जिले में पुलिस की 170 टीमों में शामिल 786 पुलिसकर्मियों ने 646 स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में कुल 447 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमे गत 5 वर्षों में आर्म्स/ आबकारी/ एनडीपीएस एक्ट की निरोधात्मक कार्रवाई में 91, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में 27, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 228, स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी/ गिरफ्तारी वारंटी 30, एचएस/हार्डकोर और इनामी अपराधी 44, जघन्य अपराधों में वांछित 4 और सामान्य अपराधों में वांछित 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

 *उदयपुर रेंज* 

उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद व भीलवाड़ा जिले में पुलिस की 274 टीमों में शामिल 1576 पुलिसकर्मियों ने 959 स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में कुल 690 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमे गत 5 वर्षों में आर्म्स/ आबकारी/ एनडीपीएस एक्ट एवं फायरिंग की घटनाओं के नये प्रकरण में 10, इन एक्ट की निरोधात्मक कार्रवाई में 93, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में 16, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 320, स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी/ गिरफ्तारी वारंटी 94, एचएस/हार्डकोर और इनामी अपराधी 120, जघन्य अपराधों में वांछित 6 और सामान्य अपराधों में वांछित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

 *बांसवाड़ा रेंज*  

बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व डूंगरपुर जिले में पुलिस की 165 टीमों में शामिल 649 पुलिसकर्मियों ने 488 स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में कुल 663 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमे गत 5 वर्षों में आर्म्स/ आबकारी/ एनडीपीएस एक्ट एवं फायरिंग की घटनाओं के नये प्रकरण में 06, इन एक्ट की निरोधात्मक कार्रवाई में 16, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में 15, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 417, स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी/ गिरफ्तारी वारंटी 17, एचएस/हार्डकोर और इनामी अपराधी 64, जघन्य अपराधों में वांछित 17 और सामान्य अपराधों में वांछित 104 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

 *बीकानेर रेंज*  

बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़  जिले में पुलिस की 235 टीमों में शामिल 871 पुलिसकर्मियों ने 927 स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में कुल 385 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमे गत 5 वर्षों में आर्म्स/ आबकारी/ एनडीपीएस एक्ट एवं फायरिंग की घटनाओं की निरोधात्मक कार्रवाई में 28, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में 12, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 188, स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी/ गिरफ्तारी वारंटी 75, एचएस/हार्डकोर और इनामी अपराधी 39, जघन्य अपराधों में वांछित 8 और सामान्य अपराधों में वांछित 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

 *कोटा रेंज* 

कोटा शहर, ग्रामीण, बूंदी, बारां और झालावाड़  जिले में पुलिस की 280 टीमों में शामिल 988 पुलिसकर्मियों ने 887 स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में कुल 171 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमे गत 5 वर्षों में आर्म्स/ आबकारी/ एनडीपीएस एक्ट एवं फायरिंग की घटनाओं के नए प्रकरण में 6, इनमें की गई निरोधात्मक कार्रवाई में 91, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में 19, विधानसभा में 05, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 148, स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी/ गिरफ्तारी वारंटी 04, एचएस/हार्डकोर और इनामी अपराधी 01 और सामान्य अपराधों में वांछित 62 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

             

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा