श्री नामदेव छीपा समाज प्रतिभा सम्मान समारोह -2023

   श्री नामदेव छीपा समाज प्रतिभा सम्मान समारोह -2023



जयपुर ( ज्योति गुप्ता) । श्री नामदेव छीपा समाज जिला हितकारिणी समिति  जयपुर द्वारा  17 सितम्बर  को ऑडिटोरियम-राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान, कृषि फार्म, दुर्गापुरा, जयपुर मे नामदेव छीपा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा श्री नामदेव जी के चित्रपट पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।शिक्षा निधि के तहत समाज के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहयोग करना है एंव प्रशासनिक सेवा (RAS, IAS) के लिए प्रोत्साहित करना हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं भामाशाह  सुरेश चन्द मेडतवाल (अध्यक्ष, मेडतवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, जयपुर) कार्यक्रम में उपस्थित थें एंव अध्यक्षता अटल बिहारी दुनीवाल द्वारा की गईं ।


कार्यक्रम में  रवि कुमार वर्मा (इसरो, वैज्ञानिक), चन्द्रयान मिशन - 3, भारत सरकार ने चन्द्रयान  मिशन -3 के अपने अनुभवों से सभी को अवगत करवाया और विज्ञान के संबंध में समाज को होने वाले लाभों से रूबरू करवाया। साथ ही सम्मानित होने वाले लगभग 160 छात्र / छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एंव पदक देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि  श्रीराम सोपरा (राष्ट्रीय अध्यक्ष) अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा महासभा समिति (रजि.) कोटा एंव न्यायमूर्ति  चन्द्र भूषण वरोलिया ( लोकायुक्त, हिमाचल प्रदेश) ने समाज की दिशा एंव दशा के संबंध में चर्चा की।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद श्रेष्ठी (प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विट्ठल नामदेव छीपा समाज प्रान्तीय महासभा समिति (रजि.) कोटा,  धनश्याम वर्मा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), डॉ. भानुमति गुजरानिया ( संयोजिका), हनुमान सहाय जाजपुरा (राष्ट्रीय महासचिव),  अवधेश कुमार पाण्डे (राष्ट्रीय महासचिव) अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा महासभा समिति (रजि.) कोटा,  रामचरण आमेरिया (सम्भागीय अध्यक्ष ) श्री नामदेव छीपा समाज, समाज हितेशी सभा कोटा  प्रदीप कुमार सरपाल (IPS) (सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक, हिमाचल प्रदेश), कल्याण जोशी (राष्ट्रपति पदक पुरस्कार फड़ पेन्टिग, शाहपुरा, भीलवाडा) उपस्थित थे। अंत मे समिति के महामंत्री मनोज कुमार छीपा ने धन्यवाद देकर समारोह के समापन की घोषणा की।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा