वूमेन पावर सोसायटी ने पोस्टर एवं बुक का किया लोकार्पण

वूमेन पावर सोसायटी ने पोस्टर एवं  बुक का किया लोकार्पण



जयपुर । वूमेन पावर सोसायटी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा की सहमति से प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य अतिथि संगीता गर्ग सदस्य राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं  डब्ल्यूपीएस प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सैना की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ एनडब्ल्यूडीएल का पोस्टर लांच किया। 


साथ ही प्रदेश की कार्य विवरणिका पुस्तक का भी होटल रुद्रविलास में विमोचन किया गया । 


इस अवसर पर  प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मुंगिया, प्रदेश मिडिया संयोजक पिंकी वर्मा, प्रदेश कानूनी सलाहकर सृष्टि पारस , सुरेश कुमार मीणा अध्यक्ष टोंक , घनश्याम महावर अध्यक्ष दौसा ,जयपुर ( पूर्व ) संस्कृति अध्यक्ष रवि नैनपुरियां , जयपुर ( पूर्व )उपाध्यक्ष कल्पना देवी ( फ्री भोजन कैंप ) के व्यवस्थापक महादेव योगी, सीमा योगी भी उपस्थित रहे  ।


 डब्ल्यूपीएस के द्वारा महिला, बच्चों की जनजागृति, सरंक्षण के सामाजिक सरोकर हेतू मुख्य अतिथि संगीता गर्ग, अर्चना सक्सेना ने कार्यकर्ताओं की  हौसला अफजाई की।

 

Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी