चेतना सम्मेलन में राजपूत समाज ने शैक्षणिक जागृति का लिया संकल्प

 चेतना सम्मेलन में राजपूत समाज ने शैक्षणिक जागृति का लिया संकल्प




मालपुरा। राजपूत समाज मालपुरा-टोडारायसिंह क्षेत्र द्वारा मालपुरा के विजयवर्गीय सेवा सदन में राजपूत चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने समाज विकास के साथ ही राजनीतिक व शैक्षणिक जागृति का संकल्प लिया।


मुख्य वक्ता भंवर सिंह पलाड़ा तथा नरेंद्र सिंह आमली ने कहा कि राजपूत समाज की चेतना से राजनीतिक क्षेत्र में हड़कंप मच रहा है, समाज के लोगों को एकजुट रहकर समाज के विकास के साथ ही शिक्षा और राजनीति क्षेत्र में अपना वर्चस्व वापस स्थापित करने की आवश्यकता है। वर्तमान में राजनीतिक दलों द्वारा राजपूत समाज की अनदेखी की जा रही है जो समाज के लिए है असहनीय है इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। 


आगामी दिनों में समाज का राजनीतिक प्रभाव दिखाने की आवश्यकता है, साथ ही नरेंद्र सिंह आमली ने समाज के लोगों को जागृत रहकर राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित करने का आह्वान किया। शक्ति सिंह बांदीकुई ने कहा कि अब समय महाराणा सांगा की तरह संघर्ष करने का आ चुका है। दलपत सिंह गच्छीपुरा ने समाज को दहेज मुक्त बनाने की अपील की। इस मौके पर राजेंद्र सिंह बसेठ, सभाअध्यक्ष धन सिंह राजावत व जिला अध्यक्ष मदन सिंह, दीनदयाल सिंह, पायलट बना, सरवन सिंह, हेमेंद्र सिंह, जगराज सिंह, करण सिंह , भागीरथ सिंह , गजेंद्र सिंह, राम सिंह लांबा, राजेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, अजय सिंह, जीतू बना सहित विभिन्न क्षेत्र से राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन