कैंसर के उपचार के लिए एचसीजी बना मिसाल
कैंसर के उपचार के लिए एचसीजी बना मिसाल
उत्तर भारत में सबसे पहले व अत्याधुनिक एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफॉर्म की शुरुआत
जयपुर। कैंसर उपचार से जुड़े अग्रणी अस्पतालों में से एक एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर में गुरुवार को एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया गया। यह तकनीक कैंसर के इलाज के लिए उत्तर भारत में अपनी तरह की पहली व सबसे उन्नत चिकित्सा प्रणाली है। इस अत्याधुनिक तकनीक का उद्घाटन हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ राज गोरे और शिप्रा विक्रम, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, आरजीएचएस ने किया। इस मौके पर उनके साथ डॉ. भरत गढ़वी, रीजनल डायरेक्टर, एचसीजी, भरत राजपुरोहित, सीओओ, एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर, चिकित्सक व एचसीजी स्टॉफ भी मौजूद रहे।
कैंसर के खिलाफ जंग में एचसीजी कैंसर सेंटर जयपुर सदैव अग्रणी रहने वाले चिकित्सा संस्थानों में से एक रहा है। यहां उपचार के लिए अत्यधिक कुशल विशेषज्ञों की विशेषज्ञता व अनुभव मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है, वहीं नई व उन्नत तकनीकों से उपचार में मदद मिल रही है। ऐसे में एलेक्टा हार्मनी प्रो की शुरूआत उपचार के नए आयाम स्थापित करेगी, यह तकनीक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑन्कोलॉजी के उपचार में कारगर साबित हुई है। केंद्र में इस नई तकनीक के आगमन के बाद अब उत्तर भारत के कैंसर के मरीजों को उच्च गुणवत्ता की केयर प्राप्त हो सकेगी।
एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफ़ॉर्म को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। अपनी इस खास डिजाइन की वजह से यह प्रत्येक रोगी की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप सटीक और कुशल रेडियेशन थेरेपी प्रदान करने की क्षमता रखता है। इस उन्नत तकनीक की वजह से कैंसर रोगियों को सही जगह पर सही गति से विकिरण चिकित्सा दी जा सकती है। यह सटीक उपचार बिल्कुल सहजता के साथ दिया जा सकता है। ऐसे में इस तकनीक की वजह से न केवल उपचार के दौरान होने वाले दुष्प्रभाव कम होते हैं बल्कि रोगियों के जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार होता है। जैसा की विदित है कि एचसीजी हर मरीज को व्यक्तिगत तौर पर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। नई तकनीक एचसीजी की क्षमता को और बढ़ाएगी, जिससे कैंसर रोगियों की अत्यधिक सेवा व उपचार प्रदान किया जा सके।
इस अवसर पर हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ, राज गोरे ने कहा कि “ एचसीजी मेट्रो और नॉन मेट्रो सिटीज में कैंसर रोगियों को किफायती, सुलभ व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने में हमेशा आगे रहा है। एचसीजी का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि हम कैंसर रोगियों की चिकित्सा के लिए उन्नत तकनीकों को सबसे पहले लाएं हैं और उन्हें लाभ प्रदान किया है। एलेक्टा हार्मनी प्रो रेडियोथेरेपी प्लेटफॉर्म की शुरूआत इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। राजस्थान जैसे गौरवपूर्ण प्रदेश में लोगों का विश्वास जीतना हमारे लिए बेहद गर्व भरी अनुभूति रही है। हम उनके जीवन में सुधार लाने व सबसे बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Comments