ठग ने झांसा देकर महिला का पेटीएम अकाउंट किया खाली

ठग ने झांसा देकर युवती का पेटीएम अकाउंट किया खाली 


जयपुर। राजधानी में नागल जैसा बोरा श्री श्याम बिहार  निवासी स्वाति गुप्ता के पेटीएम में से ₹30000 रुपया फ्रॉड से निकालने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया  कि मोबाइल पर तथाकथित व्यक्ति द्वारा कहा गया कि आपके पेटीएम पर मैं ₹20000 आपके पापा से लिए थे वह मैंने वापस कर दिए हैं। इसलिए आप मेरा मैसेज खोल कर देख लेना जैसे ही स्वाति गुप्ता निवासी श्याम विहार ने उक्त मैसेज को खोल कर देखा तो उनके सारे पेटीएम का बैलेंस समाप्त हो गया। इस तरह की धोखाधड़ी  ठगो द्वारा की जा रही है तथा नए-नए अंदाज में ऑनलाइन उपभोक्ताओं को गुमराह कर उनसे मैसेज क्लिक करने के लिए बोला जा रहा है जैसे ही वह मैसेज क्लिक करते हैं । उपभोक्ता के मोबाइल  का पेटीएम, फोनपे, गूगलपे का बैलेंस तुरंत निकल जाता है तथा  व्यक्ति का अकाउंट खाली हो जाता है ऐसे नए-नए अंदाज में धोखाधड़ी  शहर के कई इलाकों में हो रही है। सभी को सावधानी बरतने की सलाह है  कि आपके पास कोई फोन आता है और वह कहता है आप इस लिंक को क्लिक करें, मैंने आपको पैसा  भेजा हैं। तो कभी भी ठगो के झांसे में नहीं आए। हालांकि इस संबंध में साइबर सेल के कंट्रोल रूम 1930 पर स्वाति गुप्ता द्वारा एक कंप्लेंट भी दर्ज करा दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा