खेती में नयी सोच- नयी तकनीक

                    खेती में नयी सोच- नयी तकनीक



किसान कृषि मेला 19 से 21 अक्टूबर तक जेईसीसी जयपुर में

जयपुर । किसान कृषि मेला जयपुर का आयोजन 19 से 21 अक्टूबर  को आधुनिक प्रदर्शनी केंद्र जेईसीसी - जयपुर अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर सीतापुरा, जयपुर में किया जा रहा है।

किसान कृषि मेला 30 वर्षों से पुणे में हर साल आयोजित किया जाता है। यह हैदराबाद, बैंगलोर, इंदौर और दिल्ली में भी आयोजित हो चूका है। किसान मेलाजयपुर, इसी कड़ी में राजस्थान के किसानो और कृषि उद्योग को एक मंच पर लाने का प्रयास है। 

श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के विशेषज्ञ राजस्थान के किसानो की समस्याओं और खेती में समाधान पाने के लिए किसान गोष्टी का संचालन कर रहे हैं। यह गोष्टी तीनो दिन अलग विषयों पर होगी।  

 किसान कृषि मेला जयपुर में आयोजित होने वाला सबसे बड़ा कृषि मेला होगा। इस मेले में  राजस्थान से बीस हजार से ज्यादा किसानों के पधारने की की उम्मीद है। किसान कृषि मेला जयपुर में   उन्नत एवं उपयुक्त प्रौद्योगिकियों की विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन किया जायेगा।  इसके साथ ही  कृषि उद्योग और प्राधिकारियों की भागीदारी भी इस किसान कृषि मेला में रहेगी। इस दौरान किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा जिसका संचालन श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के विशेषज्ञ द्वारा किया जायेगा।  किसान और उद्योग के बीच सार्थक संवाद में यह किसान मेला बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस दौरान  एक से एक संवाद के लिए किसान कनेक्ट ऍप भी लांच किया जायेगा। किसान ऍप से प्रदर्शनी से पहले और बाद में कृषि उत्पादकों से फ़ोन और व्हाट्सएप पर जुड़े रहने का मौका मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा