सांगानेर व्यापार महासंघ की आमसभा आयोजित

     सांगानेर व्यापार महासंघ की आमसभा आयोजित


जयपुर। राजधानी के सांगानेर स्थित सिंधी धर्मशाला में बुधवार को सांगानेर व्यापार महासंघ की आमसभा आयोजित की गई।


इसमें सर्वप्रथम व्यापार महासंघ सांगानेर के पूर्व अध्यक्ष शिवराज सोनी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया। इसके बाद कई व्यापारियों की उपस्थिति में सर्व सहमति से बाबूलाल सोनी को महासंघ का संरक्षक और त्रिलोक चौधरी को अध्यक्ष बनाया गया। 


इस दौरान उपस्थित व्यापारियों ने दोनों को माला पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। मीडिया प्रभारी पुरषोत्तम बच्चानी ने बताया कि जल्द ही नई कार्यकारिणी गठित कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। 


आमसभा के दौरान उत्तमचंद बच्चानी, रामजीलाल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, राजेश नाजवानी, अशोक मोदी, बाबूलाल टोडावत, मोहन हथियानी, धन्नालाल चतरानी, महमूद भाई सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री