नैशनल वूमेन डांस लीग का पोस्टर लांच

           नैशनल वूमेन डांस लीग का पोस्टर लांच 



जयपुर । वूमेन पावर सोसायटी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा, प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशन में प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार की अनुशंसा से डब्ल्यूपीएस जयपुर कार्यालय एवं सहयोगी  न्यू लुक  पार्लर पर सभी पदाधिकारियों, सद्स्यों, कार्यकर्ताओं ने नैशनल वूमेन डांस लीग का पोस्टर लांच किया। 


लॉन्चिंग के अवसर पर प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार,जयपुर जिला संयोजक डॉक्टर वैशाली घई, जिला सामाजिक सलाहकार सुनीता मिरवाल, ज़िला अध्यक्ष जयपुर (दक्षिण) सैफाली मेंदीरत्ता , महासचिव योगिता मीरवाल, कल्चरल विंग अध्यक्ष रवि नैनपुरिया , दौसा जिला अध्यक्ष एवं इवेंट कॉर्डिनेटर घनश्याम महावर, न्यू लुक के एमडी बंटी भाई, यशिका जेंट्स पार्लर के राकेश , समाज सेवी ओम प्रकाश दुसाद सहित सभी ने डांसिंग लीग को समाज की महिलाओं और बच्चों के हितों में नई जनजागृति का वाहक बताया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुदरती छुपी हुई कला को तराश कर समाज की संस्कृति महिला संरक्षण में शक्ति प्रदान करने वाली वूमेन पावर सोसायटी को जागरूक अभियान में सहयोगी बनकर आगे बढ़ाने प्रोग्राम को सफल बनाने की हर्षोल्लास से स्वीकारोक्ति जताई और भरोसा भी दिलाया कि आगामी सोसाइटी के सभी कार्यक्रमों में पूरी तरह से सहयोग करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

ब्यावर के ज्योतिषी दिलीप नाहटा की भविष्यवाणी