धूप-छाँव फाउंडेशन ने वृद्धाश्रम में लगाया चिकित्सा शिविर
धूप-छाँव फाउंडेशन ने वृद्धाश्रम में लगाया चिकित्सा शिविर
जयपुर । धूप-छाँव फाऊंडेशन द्वारा समय- समय पर अपने क्रमबद्ध समाज सेवा कार्यक्रमों के चलते 14 सितम्बर को अपना घर (नारी चेतना समिति) वृद्धआश्रम में चिकित्सा सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बुजुर्गों को विभिन्न रोगों से संबंधित आवश्यक दवाईयाँ, एक्यूप्रेशर चिकित्सा थेरेपी व अन्य सेवाएं उपलब्ध करवायी गई। एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान एक्यूप्रेशर थेरेपी द्वारा किया। धूप-छाँव फाऊंडेशन के इस चिकित्सा सेवा शिविर से आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्ग बहुत लाभान्वित व खुश हुए । इस अवसर पर फाऊंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल, विजय गुप्ताजी, ईश्वर दास जी गोयल,देव अग्रवाल,संजय गर्ग व अपना घर की संचालक सुधा मित्तल उपस्थित रही।
Comments