57 विभूतियों को “समर्पण समाज गौरव- 2023

       57 विभूतियों को “समर्पण समाज गौरव - 2023

 18 युवा प्रतिभाओं को समर्पण युवा जाग्रति -2023 अवॉर्ड 


जयपुर, 22 अक्टूबर । मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से दुर्गापुरा स्थित सियाम ऑडिटोरियम में आयोजित समर्पण समाज गौरव अवॉर्ड समारोह में देश भर से चयनित 57 विभूतियों को 15 श्रेणियों में “समर्पण समाज गौरव 2023 “ और 18 युवा प्रतिभाओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2023 “ अवॉर्ड से समाज में उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।


   इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे पुलिस महानिदेशक  रवि प्रकाश मेहरडा ने कहा कि “ महान व्यक्ति ही समाज में अच्छाई का विकास करते है । मानव का असली उद्देश्य मानवता ही है । “  रवि  मेहरडा ने  कहा कि “ मानव हितार्थ किये गये कार्य ही समाज को गतिमान करते है और प्रकृति का यह नियम भी बिल्कुल सही है कि जो हम देते है वह लौटकर वापिस आता है ।


   इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष  राम अवतार नागरवाल व  सुवज्ञा माल्या ने उच्चारित करवाया । समर्पण संस्था की एक परिचयात्मक फ़िल्म (डॉक्यूमेंटरी) प्रदर्शित की गई  जिसमें संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।


संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था की विचारधारा को विस्तृत रूप में बताया । समारोह में 15 श्रेणियों में दिए गए अवॉर्ड में मुख्य रूप से मरणोपरान्त स्व. डॉ. उदय चन्द बारूपाल को प्रेरक विभूति समर्पण समाज गौरव के साथ समाज सेवा में “ मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव “ भोपाल के शरद सिंह कुमरे को, शिक्षा के लिए “डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव “ जयपुर की डॉ. योगिता जोशी को , सामाजिक न्याय के लिए “ डॉ. अम्बेडकर समर्पण समाज गौरव “ चुरू के डॉ. प्रेम प्रकाश को , चिकित्सा में “ डॉ. विधान चन्द्र राय समर्पण समाज गौरव “ डॉ. आर. साँवरिया को ,साहित्य में “ मुन्शी प्रेम चन्द समर्पण समाज गौरव “ सीमा वालिया को , शोध व आविष्कार में “ डॉ. अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव “ गुजरात के डॉ. जनक सिंह मीना को , खेलकूद में “मेजर ध्यानचंद समर्पण समाज गौरव “ दिनेश डाबी को, आध्यात्म में “बाबा हरदेव सिंह समर्पण समाज गौरव “ डॉ. के. के. जोशी को, पर्यावरण में “ सुन्दर लाल बहुगुणा अवार्ड “ हरियाणा के डॉ. आचार्य राम कुमार बघेल को कला एवं संस्कृति में “भूपेन हजारिका समर्पण समाज गौरव” श्री हरबंस सिंह ग्रेवाल को , महिला सशक्तिकरण मे “ रानी लक्ष्मीबाई समर्पण समाज गौरव “ महाराष्ट्र की संगीता वसंतराव पड़ोले को ,पत्रकारिता में “ कुलदीप नैयर समर्पण समाज गौरव “ पंजाब केसरी जयपुर के संपादक   रघु आदित्य और गीता यादव को  , बिज़नेस में “धीरूभाई अंबानी समर्पण समाज गौरव” डॉ. राकेश के. सिंह को , योग में “ महर्षि पतंजलि समर्पण समाज गौरव “  वसुधा राजावत को दिया गया ।


 समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय बियानी ( निदेशक, बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज ),  बनवारी लाल बैरवा ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, ऑल इंडिया एससी/ एसटी रेलवे एम्पलॉइज एसोसिएशन ), जनाब मोहम्मद इक़बाल खान ( सीईओ, दी राजलक्ष्मी महिला अर्बन कॉआपरेटिव बैंक ), मधुसूदन दाधीच ( तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विशेषज्ञ, राजस्थान सरकार ),  आर. एस. बैरवा ( सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग),  प्रमोद कुमार गोयल ( प्रबन्ध निदेशक, सफ़ारी ग्रुप), बलवीर बंशीवाल ( व्यवसायी, जे. के. पेट्रोलियम), डॉ. सुनिता दामिनी ( समाज सेविका व व्यवसायी) उपस्थित रहे ।


   इसी तरह डायमन्ड स्पोन्सर अतिथि  प्रमोद चौरडिया जैन (संस्थापक अध्यक्ष, मानव मिलन संस्थान ), मदन लाल वर्मा ( भवन निर्माता, कृष्णा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी व विशिष्ट सलाहकार, समर्पण संस्था ), डॉ. राकेश कुमार सिंह (  मुख्य संरक्षक ,समर्पण संस्था ), पुर्णिमा पाठक शर्मा ( लेखिका व समाज सेविका, अजमेर),  कमलेश बैरवा ( समाजसेवी व सिविल कॉन्ट्रैक्टर ),एडवोकेट ओम प्रकाश वर्मा ( समाजसेवी, सवाईमाधोपुर )और गोल्ड स्पोन्सर अतिथि  रिम्मु खण्डेलवाल ( एक्सपोर्ट व्यवसायी व संस्थापक, रिम्मु फॉउन्डेशन ) उपस्थित रहे ।

    इस अवसर पर कोरियोग्राफर  रूपल बारूपाल व गहना बारूपाल द्वारा उन्हीं के निर्देशन में उनकी टीम के साथ एक राजस्थानी लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई तथा साथ ही लोक कलाकार  देऊ खान मांगणीयार ने पधारो म्हारे देश..... की संगीतमय प्रस्तुति दी । 

   मंच संचालन मीडिया व कला संस्कृतिकर्मी गौरव शर्मा ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा