94 बच्चों को उनके राज्य भिजवाया

         बाल श्रम एवं बाल तस्करी से मुक्त कराए गए 

              94 बच्चों को उनके  राज्य भिजवाया 

    वापसी की खबर सुन बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान


जयपुर । जिला प्रशासन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग जयपुर द्वारा बाल श्रम एवं बाल तस्करी उन्मूलन हेतु विशेष अभियान के तहत जिले में बाल श्रम एवम् बाल तस्करी में लिप्त बच्चों को मुक्त कराया जा रहा हैं तथा उक्त बच्चों को बाल देखरेख संस्थानों तथा अन्य माध्यमों से आश्रय, देखरेख, शिक्षा एवं विकास हेतु आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही हैं।

सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, जयपुर श्रीमती अनीता मुवाल ने बताया कि उक्त अभियान के मुक्त करवाए गए बच्चों में से 94  बाल श्रमिकों को बुधवार को विशेष टीम गठित कर  ट्रेन के माध्यम से उनके गृह राज्य बिहार भिजवाया गया। 

बाल कल्याण समिति जयपुर की अध्यक्ष श्रीमती शीला सैनी ने बताया कि उक्त बाल श्रमिक बच्चों के पुनर्वास हेतु डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर सभी बच्चों का बैंक खाता खुलवाया गया हैं तथा विधिक सहायता/वित्तीय सहायता हेतु केस फाइल तैयार करवाकर दस्तावेजों सहित विशेष टीम के साथ भिजवायी गई है।जिला बाल संरक्षण इकाई, जयपुर द्वारा सभी बच्चों को अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की गई। इस दौरान बाल कल्याण समिति जयपुर के सदस्य  निजाम मोहम्मद, रामनिवास सैनी एवं नया सवेरा संस्था से  अखिलेश महेश्वरी , टाबर संस्था से  बबन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा