द रेड शो प्रतियोगिता का आयोजन

                द रेड शो प्रतियोगिता का आयोजन 


जयपुर  7 अक्टूबर । ‘रेड रिबन क्लब: द रेड शो प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एड्स जागरूकता के प्रसारण को बढ़ावा दिया गया। इस प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया टीम 1 ने ‘नो टाइम टू लूज’, टीम 2 ने वाइस फॉर चेंज़, टीम 3 उड़ान, टीम 4 उम्मीद, टीम 5 द इनोवेटर, टीम 6 बेक्रिंग द स्टीगमा द्वारा विभिन्न पहलुओं जैसे एड्स एक्ट 2017, राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसाइटी, एनएसीडी, एचआईवी एड्स के कारण बचाव आदि पर नाटक, गीत, नृत्य के माध्यम से एड्स जागरूकता को प्रस्तुत किया। हर टीम ने अपने संदेश को अद्वितीय तरीके से प्रस्तुत किया और दर्शकों को गहन विचार करने पर मजबूर किया। प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ. सुनीता शेखावत एवं डॉ. पालू जोशी रहीं। प्रत्येक टीम के प्रदर्शन को मूल्यांकन कर परिणामों का निर्धारण किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को जागरूकता हेतु प्रेरित किया, उनकी उपस्थिति ने प्रतियोगिता को ओर भी महत्वपूर्ण बनाया और छात्राओं को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नाटक उड़ान, द्वितीय स्थान बेक्रिंग द स्टीगमा, तृतीय स्थान उम्मीद ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. आँचल पुरी, विजयलक्ष्मी गुप्ता, डॉ. रेणु शक्तावत एवं महिमा रामचन्दानी की सक्रिय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा