नया सवेरा ने बच्चों के साथ मनाया "उल्लास" उत्सव

       नया सवेरा ने बच्चों के साथ मनाया "उल्लास" उत्सव


जयपुर। नया सवेरा सोसायटी ने रविवार को जयपुर शहर की विभिन्न कच्ची बस्तियों के कमजोर वर्ग के 200 से अधिक बच्चों के साथ "उल्लास" वार्षिकोत्सव का आयोजन किया । इस अद्भुत आयोजन में बच्चों को डांस, जादू शो, कठपुतली शो, टैटू कलाकार, खेल, संगीत, नाश्ता, भोजन, आइसक्रीम, चॉकलेट, और उपहारों से भरा कार्यक्रम प्रदान किया गया, जिससे उन्हें विशेष महसूस कराया गया और उनके जीवन के इस एक दिन को यादगार बनाया गया ।


नया सवेरा सचिव, मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया कि संस्था  पिछले नौ वर्षों से "उल्लास" उत्सव का आयोजन कर रही है, जो बस्तियों के बच्चों को मनोरंजन, विचारों के आदान-प्रदान और आपसी मेल-मिलाप को महसूस कराता है । इसका उद्देश्य है कि साल में एक बार इन बच्चों को पूर्ण रूप से मस्ती, खुशी, और प्यार के साथ यादगार दिन का आनंद लेने का मौका मिले । संस्था के फाउंडर अखिलेश माहेश्वरी ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से, नया सवेरा सोसायटी ने समाज के सबसे अधिक कमजोर वर्ग वाले बच्चों के जीवन में एक स्पष्ट और पॉजिटिव प्रभाव डालने में सहायता की है ।


कार्यक्रम के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई जयपुर से श्रीमती अनीता मुवाल, बाल कल्याण समिति जयपुर से श्रीमती शांति भटनागर, श्रीमान निजाम मोहम्मद, श्रीमान रामनिवास सैनी, जयपुरिया मैनेजमेंट कॉलेज के विद्यार्थी,संस्था स्टाफ, वॉलिंटियर्स एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा