कामाख्या शर्मा के पोस्टर की सभी ने की सराहना

        कामाख्या शर्मा के पोस्टर की  सभी ने की सराहना


अजमेर( जे पी शर्मा)। केंद्रीय विद्यालय प्रथम की कक्षा छठी की छात्रा कामाख्या शर्मा जिला स्तरीय आयोजन में  मतदान सभी करें विषय से सम्बंधित पोस्टर बनाकर पहुँची। पोस्टर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित , महापौर बृजलता हाड़ा, पुलिस अधीक्षक , पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी व अन्य गणमान्य लोगों ने सराहना करते हुए साथ में फोटो लिये। कामाख्या से बात करने पर बताया कि अक्सर देखा गया कि चुनावी दौर में मतदान कम होता जबकि मतदान सभी को करना चाहिए। आगे कहा इसी को ध्यान में रखते हुए ये पोस्टर मैने बनाया। आपको बता दें कि कामाख्या ने कोरोना काल में पर्यावरण संरक्षण का भी पोस्टर द्वारा सन्देश दिया था जिसकी जिसकी चहुदिश सराहना की गई तथा न्यूज पेपर की सुर्खियां बनी।

Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन