आईपीएस कॉलेज में दीपावली कार्यक्रम का आयोजन
आईपीएस कॉलेज में दीपावली कार्यक्रम का आयोजन
जयपुर । आईपीएस कॉलेज में दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर को दीपों फूलों व रंगोली द्वारा सजाया गया। इस दिन को खास बनाने के लिए सर्वप्रथम शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को दीप ज्योति प्रदान कर सभी विद्यार्थियों से दीपदान करवाया गया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, निदेशक दीप्ति अग्रवाल एवम सभी शिक्षकगण और कॉलेज परिवार की तरफ से श्री राम दरबार का भव्य आयोजन कर महाआरती की गई।
निदेशक दीप्ति अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं देकर अपने देश की पावन संस्कृति एवं उत्सव के महत्व से अवगत कराया गया ।
इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा शानदार डांस परफॉर्मेंस प्रतियोगिताएं रैंप वॉक संगीत रंगोली कंपटीशन और कविताओं की प्रस्तुति की गई।
सभी प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार में उपहार वितरित किए गए अंत में सभी शिक्षकों में विद्यार्थियों ने अल्पाहार लिया और सुंदर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Comments