मिसेज़ एशिया ने की अपील

 मिसेज एशिया डॉ अनुपमा सोनी एवं पूर्व पार्षद जाकिर खान ने सभी प्रदेश वासियों से ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की


जयपुर। मिसेज एशिया डॉ अनुपमा सोनी एवं पूर्व पार्षद जाकिर खान ने सभी प्रदेश वासियों से ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि सभी साथियों से मेरा निवेदन है की  25 नवम्बर  शनिवार को अपने एरिया के मतदान बूथ पर अपने पूरे परिवार के साथ अपना वोट अवश्य दे।


वोट करने का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का है। आप सभी कितने भी व्यस्त हो, कितने भी आपके पास काम हो, लेकिन ये एक छोटा सा काम देश हित में अवश्य करे। जितना अधिक वोटिंग परसेंटेज बडेगा, उतनी ही स्वस्थ, सुदृढ़ और विकासशील सरकार बनती है। अपने प्रत्येक वोट की कीमत पहचाने और अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करवाए।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा