पोस्टर का हुआ विमोचन

                     पोस्टर का हुआ विमोचन


जयपुर। दूरदर्शन केंद्र जयपुर की न्यूज डायरेक्टर मंजू मीणा ने आज ज्वेलस आफ राजस्थान शो ( जोर शो ) के पोस्टर का विमोचन किया। शो के आयोजक सत्य प्रकाश पारीक ने बताया कि एंटरटेनमेंट पैराडाइज जवाहर सर्किल पर 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले शो को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 


पारीक ने बताया कि इस शो में करीब 102 प्रकार की स्टाल रहेंगी। जिसमें देश के विभिन्न भागों से आने वाले लोग शिरकत करेंगे । शो में फैशन ज्वैलरी, कुंदन मीना की ज्वेलरी, स्टोन एवं रफ स्टोन रहेगी। पोस्टर विमोचन के मौके पर पूर्व पार्षद जाकिर खा, शाहिद खान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा