31 विभूतियों को" देशरत्न डॉ.राजेन्द्र प्रसाद स्मृति सम्मान" दिया
31 विभूतियों को" देशरत्न डॉ.राजेन्द्र प्रसाद स्मृति सम्मान" दिया
नयी दिल्ली, 5 दिसंबर ( उषा पाठक)।देश के 31 विभूतियों को यहां एक भव्य समारोह में "देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्मृति सम्मान" दिया गया। राजधानी दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में रविवार को ऑल इंडिया मानव समाज ट्रस्ट की ओर से देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय के पूर्व वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी.एन. सिन्हा एवं पूर्व डीजीपी आमोद कंठ ने यह सम्मान प्रदान किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने माने वरिष्ठ पत्रकार डॉ. समरेन्द्र पाठक ने की एवं संस्था के स्थायी सदस्य अधिवक्ता केशव चौधरी ने अतिथियों की अगवानी की एवं प्रमुख हीरा लाल प्रधान ने आभार जताया।इस मौके पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
जिन हस्तियों को यह सम्मान दिया गया,उनमें प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ विद्या नाथ झा, प्रो.बी.एन.मिश्रा, कथावाचक आचार्य धर्मेंद्र नाथ मिश्रा,देश की पहली महिला ऑटो चालक सुश्री सुनीता चौधरी, बिहार के चर्चित पुलिस अधिकारी रहे जे.पी.राय,अधिवक्ताओ दिव्य ज्योति बेहुरिया व वेद प्रकाश नेगिया, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध श्रमिक नेता राजेन्द्र सिंह परिहार, ललित नारायन मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कर्मी ई.मुकेश कुमार, टाटा हिटाची के महाप्रबंधक ई. पंकज कुमार झा, प्रसिद्ध शिक्षकों सर्वश्री अनुज कुमार झा,सुशील खन्ना व डॉ.देवेन्द्र आर्या, मिथिला पेंटिंग की श्रीमती रेणुका मिश्रा,पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ पत्रकार मृत्युंजय सरदार,नृत्यांगना श्रीमती पुष्पा देवी, भरतनाट्यम की नृत्यांगना हिरिसुसन रमण, पी.एन.बीे के मुख्य प्रबंधक मनीष कुमार, दिल्ली पुलिस के ए.सी.पी.आईं.के.झा, ब्राह्मण महासभा के रमेश चंद्र शर्मा , कमल संदेश के संजय सिन्हा, पत्रकार शैलेन्द्र नाथ झा, केनरा बैंक के प्रदीप कुमार, सेंट्रल बैंक के असिस्टेण्ट मैनेजर अरुण राणा,ओ.सी.एम.एल.एल.पी की डायरेक्टर जूही सिंह, एन.डी.एम.सी.के नेता अशोक कुमार,रवि जिंदल , रजनीश कुमार एवं स्वरेन्दु कुमार शामिल हैं।
Comments